पकड़े गए PAK जासूसों के पास थे सेना से जुड़े ये जरूरी कागजात, FIR में हुआ खुलासा
Advertisement
trendingNow1689652

पकड़े गए PAK जासूसों के पास थे सेना से जुड़े ये जरूरी कागजात, FIR में हुआ खुलासा

जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

पाक अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR.

नई दिल्ली: जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी एफआईआर (FIR) में खुलासा किया कि पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करने वाले आए आईएसआई (ISI) एजेंट आबिद और ताहिर को करोलबाग से जब पकड़ा गया तो उनके पास से क्लासिफाइड सीक्रेट डॉक्युमेंट्स बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह क्लासिफाइड सीक्रेट डॉक्युमेंट्स सेना के मूवमेंट और डिप्लॉयमेंट से संबंधित हैं.

  1. पाक अधिकारियों के पास से कई जरूरी दस्तावेज बरामद
  2. दिल्ली में पकड़े गए थे पाक अधिकारी
  3. सरकार ने 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया था आदेश

FIR के मुताबिक, आबिद और ताहिर पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के मेंटर के इशारे पर इंडियन रेलवे और आर्म्ड फोर्सेस में पैसे के दम पर घुसपैठ कर रहे थे. जब आबिद और ताहिर को एजेंसियों ने मौके से पकड़ा तो प्लान के तहत ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे ISI एजेंट ने भागने की कोशिश की. जिसमें पाकिस्तान उच्चायोग की गाड़ी का सामने वाला शीशे भी टूट गया, काफी मुश्किलों के बाद जावेद को पकड़ा जा सका.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी जासूस मामला: जांच एजेंसियों के रडार पर भारतीय रेलवे के कर्मचारी भी आए

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल ने पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था. जासूसों के खिलाफ ऑफिशियल्‍स सीक्रेट्स ऐक्‍ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. भारत ने पाकिस्‍तानी हाई कमिशन के दोनों अधिकारियों को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है. भारत सरकार ने उन्हें 24 घंटे में देश छोड़कर जाने को कहा था. पाकिस्‍तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने उनके वाघा बॉर्डर के जरिए वापस लौटने की पुष्टि की है. 

Trending news