पाकिस्तानी PM शरीफ ने नियंत्रण रेखा के पास भारत के हमले की निंदा की
Advertisement
trendingNow1304845

पाकिस्तानी PM शरीफ ने नियंत्रण रेखा के पास भारत के हमले की निंदा की

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नियंत्रण रेखा के निकट भारत द्वारा ‘बिना उकसावे के किए गए खुले हमले’ की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

पाकिस्तानी PM शरीफ ने नियंत्रण रेखा के पास भारत के हमले की निंदा की

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नियंत्रण रेखा के निकट भारत द्वारा ‘बिना उकसावे के किए गए खुले हमले’ की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।

 

‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार शरीफ ने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान की शांतिपूर्ण पड़ोस की इच्छा को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाले हर ‘नापाक मंसूबे’ को नाकाम कर सकता है।

शरीफ ने ‘नियंत्रण रेखा के पास भारतीय बलों के बिना भड़कावे के खुले तौर पर किए हमले की’ कड़ी निंदा की। इस बीच पाकिस्तान की सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने से उसके दो जवानों की आज मौत हो गई। शरीफ ने हमले में मारे गए दो लोगों को श्रद्धांजलि दी।

Trending news