Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक महिला (Pakistani Woman) ने एक साथ सात बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों को शुरुआत में लग रहा था कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे पल रहे हैं, लेकिन जब डिलीवरी हुई तो सभी हैरान रह गए. खास बात ये है कि महिला के साथ-साथ सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इन बच्चों में चार लड़के और तीन लड़कियां हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने इन बच्चों की तस्वीरें भी जारी की हैं.
'समां टीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित ऐबटाबाद शहर की है. यहां के जिन्ना इंटरनेशनल अस्पताल में इस महिला का इलाज चल रहा था. इन बच्चों के पिता का नाम यार मोहम्मद (Yar Mohammad) है. उन्होंने कहा कि पत्नी जब गर्भवती हुई तो जांच के दौरान हमें पता चल गया था कि एक से ज्यादा बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं पता था कि सात बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें -PAK: 'आफत' में ISI चीफ, सेना चाह रही बदलना, विपक्ष मांग रहा इस्तीफा
यार मोहम्मद ने बताया कि पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में यह पता चला कि महिला के पेट में पांच बच्चे हैं. इसके बाद यह तय हुआ कि महिला का ऑपरेशन किया जाए. इसके बाद जब महिला का ऑपरेशन किया गया तो उसने एक-एक करके सात बच्चों को जन्म दिया. महिला और बच्चों की हालत स्थिर बताई गई है.
डॉक्टरों ने बताया कि जब महिला हॉस्पिटल में आई, तब गर्भावस्था के लगभग आठ महीने बीत चुके थे और उसका ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक बढ़ा हुआ था, पेट भी बहुत ज्यादा फूल चुका था. ऑपरेशन के लिए इमरजेंसी स्तर पर तैयारी की गई और महिला का ऑपरेशन करीब एक घंटे तक चला. जब हम गर्भाशय तक पहुंचे, तो एक-एक करके बच्चे को मां से अलग करते गए. एक डॉक्टर ने कहा कि गर्भधारण करने वाली दवाओं के अधिक इस्तेमाल के चलते शरीर में एक से अधिक अंडे मैच्योर हो जाते हैं, इस मामले में भी संभवतः यही हुआ है.