लीमा: दक्षिण पूर्व पेरू के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक होटल में विवाह कार्यक्रम के दौरान पहाड़ और मिट्टी धंसने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह होटल पर्वतीय शहर एबनके में स्थित है.

शहर के महापौर ने ‘आरपीपी रेडियो’ को बताया कि पहाड़ों से चट्टान टूटकर होटल की दीवार पर गिरने लगे.

महापौर इवारिस्टो रामोस ने कहा कि विवाह कार्यक्रम में करीब 100 मेहमान आये हुए थे. घटना में कम से कम 15 लोग मारे गये हैं और 34 अन्य घायल हुए हैं.
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.