Southern Philippines में Crash हुआ सैन्य विमान C-130; 92 लोग थे सवार, 17 की मौत 40 घायल
Advertisement
trendingNow1934468

Southern Philippines में Crash हुआ सैन्य विमान C-130; 92 लोग थे सवार, 17 की मौत 40 घायल

दक्षिणी फिलीपींस में एक सैन्‍य विमान लैंडिंग के वक्‍त दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया है, इसमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है. एयरक्रॉफ्ट में 92 लोग सवार थे. 

फिलीपींस में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ C-130 एयरक्राफ्ट.

मनीला: दक्षिणी फिलीपींस (southern Philippines) में एक सैन्य विमान के रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एएफपी के मुताबिक इस विमान में 92 लोग सवार थे, जिसमें से 17 लोगों की मौत हो गई है. रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेंजाना ने कहा है कि हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हुए हैं. वायु सेना ने बयान जारी करके कहा है कि बचाव का काम जारी है. 

  1. फिलीपींस में क्रैश हुआ एयरक्रॉफ्ट 
  2. विमान में 92 लोग थे सवार 
  3. 17 की मौत, 40 घायल 

लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त 

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीन एयर फोर्स (Philippine Air Force Plane) का C-130 एयरक्राफ्ट जोलो द्वीप पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्‍वीरों में विमान आग की लपटों में घिरा नजर आ रहा है और आसपास गाढ़ा धुआं फैला हुआ है. 

VIDEO

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी पूर्व राष्‍ट्रपति Jacob Zuma की Arrest एक हफ्ते टली, Corruption के आरोप में मिली है 15 महीने की सजा

बचाव अभियान तेजी पर 

समाचार एजेंसी एपी ने सेना प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना के हवाले से कहा है कि कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है. बाकी यात्रियों को बचाने के लिए तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि विमान में धधकती आग के कारण बचाव अभियान में मुश्किलें आ रही हैं. आग पर काबू पाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. वहीं बचाए जा चुके लोगों को इलाज किया जा रहा है. बता दें इस सैन्‍य विमान में सवार लोगों में ज्‍यादातर सेना के जवान थे.  

Trending news