Advertisement
trendingPhotos1173103
photoDetails1hindi

PM Modi and Denmark PM Mette Frederiksen: पीएम मोदी और डेनमार्क पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन में दिखी गजब की केमिस्ट्री, PHOTOS देख करेंगे तारीफ

PM Narendra Modi and Danish PM Mette Frederiksen: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन से यूरोप दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरा दिन मंगलवार को वह डेनमार्क में डेलीगेशन के साथ बातचीत में व्यस्त रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के घर का दौरा भी किया और कई मुद्दों पर चर्चा की. अब पीएम मोदी और मेटे फ्रेडरिक्सन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन दो प्रधानमंत्रियों के बीच की केमिस्ट्री इन तस्वीरों में साफ नजर आ रही है. देखिए ये PHOTOS

मेटे फ्रेडरिक्सन के आवास का निजी दौरा

1/7
मेटे फ्रेडरिक्सन के आवास का निजी दौरा

डेनमार्क पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के आवास का निजी दौरा किया. इस दौरे पर उनके साथ डेनमार्क की पीएम भी रहीं. (फोटो साभार: ANI) 

हुई लंबी बातचीत

2/7
हुई लंबी बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में उनके आवास पर लंबी बातचीत की. इस मौके पर पीएम मोदी ने वहां के गार्डन और इंटीरियर का जायजा भी लिया. (फोटो साभार: ANI) 

सोशल मीडिया पर छाई केमिस्ट्री

3/7
सोशल मीडिया पर छाई केमिस्ट्री

अब इस बातचीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लोग इस बातचीत और दोनों देशों के प्रधानमंत्री की केमिस्ट्री को देखकर, भविष्य में कुछ बेहतरीन फैसलों की उम्मीद कर रहे हैं. (फोटो साभार: ANI) 

यूक्रेन युद्ध पर हुई बात

4/7
यूक्रेन युद्ध पर हुई बात

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने यूक्रेन में तत्काल युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए संवाद और रणनीति का रास्ता अपनाने की अपील की.' साथ ही मेटे ने भी रूस की निंदा की और युद्ध विराम की बात कही. (फोटो साभार: ANI) 

कई मुद्दों पर हुई बात

5/7
कई मुद्दों पर हुई बात

पीएम मोदी और मेटे फ्रेडरिक्सन ने इस दौरान दोनों देशों के विकास को लेकर कई बातें कीं. पीएम मोदी ने कहा, 'आपके खूबसूरत देश में मेरी ये पहली यात्रा है और अक्टूबर में मुझे आपका स्वागत करने का मौका मिला था. इन दोनों यात्राओं से हमारे संबंधों में निकटता आई है. (फोटो साभार: ANI) 

किया गर्मजोशी से स्वागत

6/7
किया गर्मजोशी से स्वागत

सिर्फ बातचीत के दौरान ही नहीं बल्कि पीएम मोदी के डेनमार्क पहुंचते ही डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर मेटे ने हाथ जोड़कर भारतीय अंदाज में पीएम मोदी का स्वागत किया. (फोटो साभार: ANI) 

डेनमार्क मीडिया में छाई तस्वीरं

7/7
डेनमार्क मीडिया में छाई तस्वीरं

इन दो शक्तिशाली प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की तस्वीर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि डेनमार्क की मीडिया में भी छाई हुई हैं. वहां के एक प्रसिद्ध अखबार ने दोनों की तस्वीरों को फ्रंट पेज पर जगह दी है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़