ब्राजील के मकापा (Macapa) शहर के फ्लैट से बचाए गए बच्चों की उम्र तीन से सात साल के बीच है. अधिकारियों ने कहा कि बच्चे भूखे, डिहाइड्रेटेड, गंदे और बिना कपड़ों के थे. उन्हें फ्लू भी था, उनके शरीर पर एनीमिया और घावों के लक्षण दिखाई दिए. अब वे डॉक्टरों की निगरानी में रखे गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सभी सात बच्चों की देखभाल के लिए एक 13 साल की लड़की घर के अंदर मौजूद थी और उसने दावा किया है कि ये बच्चे उसकी दो बड़ी बहनों के हैं. इसके साथ ही लड़की अपनी उम्र 17 साल बता रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस और बाल सुरक्षा सेवाओं के अधिकारियों ने कहा कि बच्चों की स्थिति के बारे में गुमनाम सूचना मिलने के बाद वे इस फ्लैट पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने फ्लैट के अंदर पहुंचने और लोहे के गेट को काटने में उनकी मदद की. (फोटो सोर्स- मिरर)
अधिकारियों के अनुसार, जिस घर में बच्चों को बंद करके रखा गया था, वहां अंदर का हालत काफी डरावनी थी और चारो तरफ गंदगी फैली थी. इसके अलावा घर के अंदर पानी और खाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. (फोटो सोर्स- मिरर)
13 वर्षीय लड़की ने अधिकारियों को बताया कि ये बच्चे उसकी दो बड़ी बहनों के हैं. हालांकि अधिकारियों ने पहले महिलाओं का पता लगाने की कोशिश नहीं की, लेकिन बाद में दोनों ने खुद ही बच्चों को वापस पाने के लिए बाल सुरक्षा सेवाओं से संपर्क किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अधिकारियों का कहना है कि किसी तरह का प्रूफ देने के बाद ही इन महिलाओं के बच्चे सौंपे जाएंगे. महिलाएं सिर्फ दो ही बच्चों के लिए दस्तावेज पेश कर पाई हैं, जिसके बाद उन्हें बच्चों को लेने के लिए अयोग्य माना गया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और बच्चों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़