वायरस ने कई जगह प्यार करने वाले लोगों को अलग-अलग भी कर दिया है.
पहले Lake Constance के किनारे के एक पार्क में स्विट्जरलैंड और जर्मनी के लोग आम तौर पर बॉर्डर पर एक अदृश्य रेखा के निशान को पार करके एक-दूसरे की सीमा में जाकर मिलते-जुलते थे. लेकिन अब सब कुछ बदल गया है. (फोटो साभार: Reuters)
अब प्रेमी-प्रेमिका, भाई-बहन या फिर माता-पिता और बच्चे इन तारों के दोनों ओर खड़े होकर बात करते हैं. (फोटो साभार: Reuters)
लोग फोन या किसी दूसरे डिवाइस को छोड़कर यहां एक-दूसरे से आमने-सामने मिलकर बातें करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. (फोटो साभार: Reuters)
यह कोरोना वायरस No-man's land है. इससे पहले यहां पर तार दूसरे विश्वयुद्ध के वक्त लगाए गए थे लेकिन बहुत पहले ही ये तार यहां से हटाए जा चुके थे. (फोटो साभार: Reuters)
कोरोना की वजह से लोगों को तारों दूसरी तरफ खड़े होकर एक-दूसरे से मिलना पड़ रहा है. इसके पहले यूरोप के लोग बिना किसी रुकावट या वीजा के स्विट्जरलैंड में जा सकते थे और वहां से लोग इधर भी आ सकते थे. हालांकि स्विट्जरलैंड यूरोपियन यूनियन का हिस्सा तो नहीं है लेकिन स्विट्जरलैंड की सरकार से एक समझौते के तहत यूरोप के लोग वहां जा सकते हैं. (फोटो साभार: Reuters)
ट्रेन्डिंग फोटोज़