रिपोर्ट के मुताबिक, सैन डियागो में रहने वाली नर्स मैथ्यू डब्ल्यू को वैक्सीन लगाए जाने के बाद उन्हें हल्का साइड इफेक्ट हुआ. उन्होंने अपने हाथों में दर्द महसूस किया.
45 वर्षीय इस नर्स ने बताया कि उन्हें 18 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. लेकिन 6 दिन के बाद उनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने लगे. मैथ्यू कोरोना वार्ड में ही काम कर रही थीं.
हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन लगाए जाने के कुछ दिन बाद कोरोना पॉजिटिव होने की संभावना रहती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो वैक्सीन ट्रायल से यह पता चल चुका है कि खुराक लेने के 10 से 14 दिनों के बाद ही व्यक्ति में इम्युनिटी तैयार होती है. वहीं, पूरी सुरक्षा के लिए दूसरी खुराक भी लेनी होती है.
यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है, नर्स वैक्सीन लगाए जाने से पहले ही कोरोना पॉजिटिव रही हों और उनमें लक्षण न दिखे हों.
ट्रेन्डिंग फोटोज़