Advertisement
trendingPhotos939729
photoDetails1hindi

Piercing कराना पड़ा भारी; 15 साल की School Girl की 4 Cardiac Arrest के बाद Death

कई बार फैशन (Fashion) के चक्‍कर में लेने के देने पड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील (Brazil) की एक स्‍कूल स्‍टूडेंट (School Student) के साथ. 15 साल की इजाबेला एडुआर्डा डीसूजा को अपनी आईब्रो में पियर्सिंग (Piercing) कराने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. इस लड़की को पहले तो पियर्सिंग के भयावह साइडइफेक्‍ट झेलने पड़े और फिर हफ्ते भर में ही उसकी मौत हो गई. 

पियर्सिंग से हुआ गंभीर संक्रमण

1/5
पियर्सिंग से हुआ गंभीर संक्रमण

स्कूली छात्रा इजाबेला एडुआर्डा डीसूजा ने घर में आईब्रो पियर्सिंग कराई. इसके बाद उसे सीवियर इंफेक्‍शन (Severe Infection) हो गया, उसका चेहरा गुब्‍बारे की तरह फूल गया. उसकी आंख (Eye) में इतनी ज्‍यादा सूजन आ गई कि उसकी आंख खुल ही नहीं पा रही थी. 

दोस्‍त की मदद से की थी पियर्सिंग

2/5
दोस्‍त की मदद से की थी पियर्सिंग

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिनस गेरैस में रहने वाली इजाबेल ने अपने घर पर ही एक दोस्त की मदद से पियर्सिंग की थी. दरअसल, वह अपनी मां से कई दिनों से पियर्सिंग कराने के लिए कह रही थी लेकिन फैमिली के मना करने पर उसने खुद ही पियर्सिंग करने का फैसला किया.

4 कार्डियक अरेस्‍ट हुए

3/5
4 कार्डियक अरेस्‍ट हुए

पियर्सिंग करने के 3 दिन में ही इजाबेला को गंभीर समस्‍याएं होने लगी. उसका चेहरा गंभीर रूप से सूज गया. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे 4 कार्डियक अरेस्ट हुए. 

हफ्ते भर में मौत

4/5
हफ्ते भर में मौत

इजाबेला की हालत बिगड़ती गई और पियर्सिंग करने के हफ्ते भर बाद ही उसकी मौत (Death) हो गई. 

आंटी ने की अपील

5/5
आंटी ने की अपील

इजाबेला की मौत के बाद उसकी आंटी जर्सीन डीसूजा ने कहा, 'यह एक आंटी की अपील है कि बच्‍चे अपने पैरेंट्स, अंकल-आंटी और परिवार के सदस्‍यों की बात सुनें. ऐसा न हो पाने के कारण मैंने अपनी एक बहुत ही सुंदर और खास भतीजी को खो दिया है.'

वहीं डॉक्टरों ने कहा है कि यदि इजाबेला बच भी जाती, तो शायद वह पियर्सिंग के कारण अपनी आंख की रोशनी खो देती क्‍योंकि इंफेक्‍शन गंभीर था. 

(सभी फोटो: द सन)

ट्रेन्डिंग फोटोज़