चेरिल बताती हैं कि जब वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करती हैं तो कुछ लोग दोनों के रिश्ते का मजाक बनाते हैं. हालांकि चेरिल और कुरान लोगों की बातों की ओर ध्यान नहीं देते. वे दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं.
अमेरिका के 24 साल के कुरान मैककैन (Quran McCain) 2007 में जब 15 साल के थे तब चेरिल मैकग्रेगोर (Cheryl McGregor) के साथ उनकी लव स्टोरी शुरू हुई. शुरुआत में ये लोग एक दूसरे को पसंद करते थे. लेकिन जब कुरान जवान हुए तो इन लोगों ने रोमांस करना शुरू कर दिया.
चेरिल डांस की शौकीन हैं, चेरिल ने एक बार अपना डांस वीडियो शेयर किया जिस पर कई नेगेटिव कमेंट आए. इस दौरान कुरान ने चेरिल की काफी मदद की, जिसके बाद दोनों साथ में टिकटॉक वीडियो बनाने लगे. इससे उन दोनों का प्यार और गहरा होता गया. उनके टिकटॉक पर करीब 8,26,000 फॉलोवर हैं.
चेरिल कहती हैं कि उनको इस बात पर भरोसा नहीं था कि वो कुरान को डेट करेंगी. लेकिन कुरान के अच्छे रवैये ने उनकी सोच बदल दी. वे दोनों साथ में काफी खुश हैं. ये कपल खर्चा चलाने के लिए एक एडल्ट साइट के साथ काम करता है.
डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक कुरान और चेरिल ये दावा करते हैं कि उनकी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी है. वे दोनों एक दूसरे के साथ काफी टाइम बिताते हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री शानदार है. कुरान कहते हैं कि उन दोनों के बीच उम्र का गैप जरूर है, लेकिन चेरिल में काफी यंग स्प्रिट है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़