मां का पेट चीर बच्ची को निकालने वाली चोर को मिली खौफनाक सजा, टूटा 67 सालों का रिकॉर्ड
अमेरिका के कंसास में रहने वाली एक महिला को एक गर्भवती महिला की गला दबा कर हत्या करने और गर्भ काट कर भ्रूण निकालने के जुर्म में मौत की सजा दी गई.
टूटा 67 सालों का रिकॉर्ड

सजा में नहीं मिली छूट

महिला कैदी लीसा मॉन्टगोमरी (52) को इंडियाना प्रांत के टेरे हौटे के संघीय जेल परिसर में जहरीला इंजेक्शन लगाए जाने के बाद रात 1:31 बजे मृत घोषित कर दिया गया. खास बात ये है कि दोषी महिला के बचाव के लिए उसके बकील ने उसे मानसिक तौर पर परेशान बताया और सजा में छूट देने की अपील की थी. लेकिन उसकी अपील ठुकरा दी गई.
मौत की सजा का विरोध

कुछ भी नहीं थी आखिरी ख्वाहिश

मां की हत्या कर पेट से निकाली थी बच्चा

मामले के अनुसार मॉन्टगोमरी ने 2004 में मिसूरी के स्किडमोर शहर में 23 वर्षीय बॉबी जो स्टीनेट की हत्या कर दी थी. उसने एक रस्सी से बॉबी की गला दबा कर हत्या कर दी थी और एक चाकू से उसका पेट काट कर बच्ची को निकाल लिया था. उस वक्त बॉबी आठ माह की गर्भवती थी. बाद में मॉन्टगोमरी बच्ची को अपने साथ ले गई थी और उसे अपना बताने लगी.