Advertisement
trendingPhotos1110110
photoDetails1hindi

यूक्रेन की 'मिस यूनिवर्स' ने रूसी सेना से लड़ने के लिए उठाई बंदूक! जानिए सच्चाई

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच कई यूक्रेनी नागरिकों ने देश की रक्षा के लिए हथियार उठा लिए हैं. युद्ध में पुरुषों के साथ कई महिलाएं और मशहूर हस्तियां भी अपना योगदान दे रही हैं. इस बीच खबर आई कि यूक्रेन की सबसे खूबसूरत महिला और पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने भी बंदूक थाम ली है, लेकिन ये सच नहीं है. उन्होंने इस मामले पर सफाई दी है.

यूक्रेनी सेना में नहीं शामिल हुईं मिस यूक्रेन

1/5
यूक्रेनी सेना में नहीं शामिल हुईं मिस यूक्रेन

रूस से जारी जंग के बीच अनास्तासिया लेना के यूक्रेन की सेना में शामिल होने की खबर सामने आई थी. लेकिन अनास्तासिया लेना ने खुद इससे इनकार कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं आम इंसान हूं, मिलिट्री में शामिल नहीं हुई.

अनास्तासिया ने दी सफाई

2/5

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 'कब्जे की नियत से जो भी यूक्रेन सीमा के भीतर घुसेगा, मारा जाएगा. लेकिन अनास्तासिया लेना ने इस बात से इनकार किया कि वो सेना में शामिल हुई हैं.

'नाटो को यूक्रेन में अप्लाई करना चाहिए'

3/5
'नाटो को यूक्रेन में अप्लाई करना चाहिए'

अनास्तासिया ने एक अन्य पोस्ट में मजाकिया लहजे में कहा कि 'हमारी (यूक्रेन) की सेना जिस तरह लड़ रही है, नाटो को यूक्रेन में शामिल होने के लिए अप्लाई करना चाहिए.

राष्ट्रपति जेलेंस्की को बताया सच्चा और मजबूत नेता

4/5
राष्ट्रपति जेलेंस्की को बताया सच्चा और मजबूत नेता

अनास्तासिया ने सैनिकों के साथ चलते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की फोटो भी शेयर की और उन्हें एक 'सच्चा और मजबूत नेता' बताया.

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

5/5
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

बता दें कि अनास्तासिया के इंस्टाग्राम पर 75,000 फॉलोवर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़