दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार बेकाबू हो गई है, जिस पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी के साथ जरूरी पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इसी बीच फिलीपींस (Philippines) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
वैक्सीन की कमी से जूझ रही फिलीपींस की जनता अब महामारी से बचने के लिए घोड़े को दी जाने वाली दवा आइवरमेक्टिन (Ivermectin) का इस्तेमाल कर रही है. इसका प्रभाव ऐसा है कि देश के कुछ नेता और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी इस दवा को कोरोना वैक्सीन के तौर पर प्रमोट कर रहे हैं.
वैक्सीन की कमी के चलते लोगों में इतना तनाव है कि वे इस दवाई के साइड-इफेक्ट्स के बारे में भी चिंता नहीं कर रहे हैं. वे बस कोरोना से ग्रस्त होकर अस्पताल में भर्ती होने से बचना चाहते हैं. इसलिए आइवरमेक्टिन नाम की दवाई का यूज कर रहे हैं.
वाइस की रिपोर्ट के अनुसार, इस दवा की डिमांड का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ मार्च के महीने में ही इस दवा को फिलीपींस में 700 गुणा ज्यादा ऑनलाइन सर्च किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, इस दवा को इंसानों के इस्तेमाल के लिए रजिस्टर किया ही नहीं गया है. यानी इस ड्रग को बेचना फिलीपींस में गैर-कानूनी है. इसके बावजूद लोग इस दवा को धड़ल्ले से बेच और खरीद रहे हैं.
आइवरमेक्टिन को बनाने वाली कंपनी मर्क ने भी एक बयान में कहा है कि वैज्ञानिकों ने इस दवा को कोरोना वैक्सीन के तौर पर सही नहीं पाया है. लेकिन इसके बावजूद इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है.
हालांकि अमेरिका में आइवरमेक्टिन दवा के एक वर्जन को इंसानों के ट्रॉपिकल डिजीज के इलाज के लिए एप्रूव किया गया है. लेकिन कोरोना की बीमारी में इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति किसी भी देश में नहीं दी गई है.
लेकिन कुछ लोगों में कन्फ्यूजन है कि ये दवा कोरोना होने से इंसानों को बचा सकती है या फिर इस महामारी से बेहतर ढंग से रिकवर हो सकते है. हालांकि फिलीपींस प्रशासन की चेतावनी के बावजूद इसकी सेल रुक नहीं पा रही है.
डॉक्टरों के अनुसार, आइवरमेक्टिन मेडिसिन का इस्तेमाल इंटरनल और एक्सटर्नल पैरासाइट्स जैसे कि सिर की जूं, खाज, अंधापन और लसीका फिल्मासिस का इलाज करने के लिए किया जाता है. मूल रूप से इस दवा को पशु चिकित्सा दवा की तरह पेश किया जाता है जो आमतौर पर बिल्लियों, कुत्तों, घोड़ों, गायों और सूअरों को दी जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़