ये है दुनिया की सबसे Luxury Jail! सोशल मीडिया पर तस्वीरे देख लोग बोले- होटल के कमरों से भी बेहतर
सोशल मीडिया पर नॉर्डिक देशों की जेलों (Nordic Prison Cells) की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिन्हें देख लोग हैरान हैं और इनकी तुलना लग्जरी फ्लैट्स व होटल के कमरों से कर रहे हैं.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Dec 15, 2020, 08:14 AM IST
जेल (Jail) का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं और दिमाग में एक खौफनाक तस्वीर बनती है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी जेल (Prison Cells) की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनको देखकर लोग हैरान हैं. इन तस्वीरों को देख कुछ लोग अपने घरों से इसकी तुलना कर रहे हैं. कुछ लोग इसे होटल के कमरों से भी बेहतर बता रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स लग्जरी जेलों के खिलाफ भी नजर आए और कहा कि अगर ऐसे जेल हर जगह बन जाएं तो लोग जानबूझकर अपराध करेंगे, ताकि यहां समय बिता सकें.
1/8
किस जेल की हैं ये तस्वीरें

2/8
जेल में होटल जैसी सुविधाएं

3/8
ये हैं नार्डिक देश

4/8
लोगों ने होटल के कमरों से बेहतर बताया

5/8
2.2 लाख के अपार्टमेंट जैसे कमरे

6/8
लग्जरी जेल के खिलाफ कई लोग

7/8
किस जेल में मिलेगा बेहतर रिजल्ट
