शिक्षिका ने कहा कि कई बार ऑनलाइन क्लासेस में बच्चे शरारत भी करते हैं. उस समय कई बच्चे एक ही नाम रख लेते हैं. ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है.
आजकल के बच्चे काफी तेज होते हैं. वो शिक्षकों को भी बेवकूफ बनाने से बाज नहीं आते. ऐसे ही एक लड़के ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन स्कूल क्लास जमकर बंक किया और किसी को पता भी नहीं चला.
इस लड़के ने अपनी टीचर को धोखा देने के लिए एक छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल किया. और टीचर समझती रही कि इस लड़के के साथ वाकई कोई समस्या है, इसलिए उसने कभी जोर भी नहीं दिया. लेकिन जब सच्चाई बाहर आई, तो सब हैरान रह गए.
दरअसल, इस छात्र ने अपनी प्रोफाइल का नाम 'Reconnecting' रख लिया था. ऐसे में टीचर को कुछ भी पूछना भी होता, तो वो नेटवर्क की समस्या मानकर कभी कुछ पूछती नहीं थी. इसका फायदा उठाकर वो छात्र कई सप्ताह तक क्लास से गायब रहा.
इस बात का खुलासा किया उस शिक्षिका के पति ने. कि ये लड़का ट्रिक की मदद से आपको बेवकूफ बना रहा है. जिसके बाद शिक्षिका ने बाकायदा वीडियो बनाकर इस बात को दुनिया के सामने रखा. अब लोग उस लड़के की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने गुस्सा भी जताया.
शिक्षिका ने कहा कि कई बार ऑनलाइन क्लासेस में बच्चे शरारत भी करते हैं. उस समय कई बच्चे एक ही नाम रख लेते हैं. ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन 'Reconnecting' नाम रखकर बेवकूफ बनाने का ये तरीका बिल्कुल ही अलग था.
Farmers Protest: किसान आंदोलन में पड़ी फूट, दो संगठनों ने आंदोलन से वापस लिया नाम
ट्रेन्डिंग फोटोज़