Advertisement
trendingPhotos789323
photoDetails1hindi

गलत इंजेक्शन की वजह से प्रेग्नेंट हुई महिला, कपल को मिले 74 करोड़ रुपये

येसेनिया पचेको मां नहीं बनना चाहती थी इसलिए वो बर्थ कंट्रोल का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल गई थी, लेकिन नर्स की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगने की वजह से वो प्रेग्नेंट हो गई. 

नर्स की लापरवाली महिला को पड़ी भारी

1/7
नर्स की लापरवाली महिला को पड़ी भारी

Seattletimes.com की रिपोर्ट के मुताबिक येसेनिया पचेको (Yesenia Pacheco) नाम की महिला एक कम्युनिटी क्लिनिक में बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन लगवाने के लिए गई थी, लेकिन नर्स ने उन्हें फ्लू शॉट लगा दिया था. 

महिला ने विकलांग बच्ची को दिया जन्म

2/7
महिला ने विकलांग बच्ची को दिया जन्म

गलत इंजेक्शन लगाए जाने के बाद कपल को विकलांग बेटी पैदा हुई. इसके बाद ये मामला कोर्ट में पहुंचा. जज ने पिछले हफ्ते बच्ची के लिए 55 करोड़ रुपये, जबकि कपल की क्षतिपूर्ति के लिए 18 करोड़ रुपए दिए जाने का आदेश दिया है. 

न्याय के लिए लंबी लड़ाई

3/7
न्याय के लिए लंबी लड़ाई

न्याय के लिए कपल को करीब 8 साल तक कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ी. 

मां नहीं बनन चाहती थी महिला

4/7
मां नहीं बनन चाहती थी महिला

जज ने कहा कि बच्ची को इलाज, पढ़ाई और अन्य खर्च के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. बता दें कि येसेनिया पचेको मां नहीं बनना चाहती थी इसलिए वो बर्थ कंट्रोल का इंजेक्शन लगवाने अस्पताल गई थी, लेकिन नर्स की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगने की वजह से वो प्रेग्नेंट हो गई. 

बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन की जगह दिया फ्लू शॉट

5/7
बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन की जगह दिया फ्लू शॉट

इस मामले में अमेरिका की संघीय सरकार को गलती के लिए जिम्मेदार माना गया है क्योंकि महिला ने सरकारी क्लिनिक में इंजेक्शन लगवाया था. 

2015 में दायर किया मुकदमा

6/7
2015 में दायर किया मुकदमा

कपल के वकील का माइक मैक्सवेल और स्टीव अल्वारेज ने कहा कि यह लड़ाई 8 साल तक चली क्योंकि सरकार ने नर्स की गलती की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि बच्ची की जन्म के तीन साल बाद 2015 में मुकदमा दायर किया गया था. 

पहले से 2 बच्चों की मां है महिला

7/7
पहले से 2 बच्चों की मां है महिला

रिपोर्ट के मुताबिक, येसेनिया पचेको 16 साल की उम्र में एक रिफ्यूजी के रूप में अमेरिका आई थी. घटना के वक्त वह दो बच्चों की मां थी और परिवार बढ़ाना नहीं चाहती थी इसलिए इंजेक्शन लगवाने गई थी. लेकिन नर्स ने पचेको का चार्ट देखे बिना ही फ्लू की वैक्सीन दे दी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़