कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए फिनलैंड में स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs) को खास ट्रेनिंग दी गई है, जो इंसान के पसीने को सूंघकर कोविड-19 के संक्रमण का पता लगा रहे हैं.
कुत्तों को कोरोना वायरस की पहचान के लिए खास तौर पर ट्रेनिंग दी गई है. ये कुत्ते इंसान के पसीने सूंघकर वायरस का पता लगा लेते हैं.
फ्रांस के नेशनल वेटरनरी स्कूल के शोधकर्ताओं ने छह कुत्तों को कोविड-19 का पता लगाने के लिए ट्रेनिंग दी है.
फ्रांसीसी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि इन स्निफर डॉग्स की कोरोना संक्रमितों को पहचानने की क्षमता 75 से 100 फीसदी के बीच रही है.
इस स्टडी के लिए फ्रांस और लेबनान के शोधकर्ताओं ने पेरिस के चार और बेरूत के एक अस्पताल से 177 मरीजों के अंडरआर्म्स से पसीने के नमूने लिए थे. इनमें से 95 कोरोना वायरस से संक्रमित थे, जबकि 82 लोगों का टेस्ट निगेटिव आया था. शोधकर्ताओं ने बताया कि स्निफर डॉग्स ने भी पॉजिटिव नमूनों की लगभग सही पहचान की.
रिसर्चरों ने दावा किया कि जब कोरोना वायरस से संक्रमित नमूनों को बिना संक्रमित नमूनों के साथ रखा गया तो कुत्तों ने संक्रमितों की पहचान बेहद आसानी से कर ली.
शोधकर्ताओं ने कहा, 'यह शोध हमारी अपेक्षा से बेहतर रहा. कुत्तों ने पहले कैंसर और अन्य बीमारियों की पहचान की है, लेकिन हम बेहद आश्चर्य रह गए कि कुत्तों ने आसानी से कोरोना वायरस की पहचान कर ली.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़