कोरोना काल के बीच एक ऐसा बिजनेसमैन भी है, जिसने कंपनी के प्रॉफिट में से 830 मिलियन पाउंड यानी करीब 8183 करोड़ रुपये के शेयर अपनी कंपनी के कर्मचारियों में बांट दिए, जिसके बाद ज्यादातर कर्मचारी करोड़पति हो गए हैं.
मैथ्यू मोल्डिंग (Matthew Moulding) ने अपने कंपनी के प्रॉफिट में से 830 मिलियन पाउंड यानी करीब 8183 करोड़ रुपये के शेयर अपनी कंपनी के कर्मचारियों में बांट दिए. इसके बाद कंपनी के ज्यादातर कर्मचारी करोड़पति हो गए है.
मैथ्यू ने सभी कर्मचारियों के लिए एक बाय बैक स्कीम चलाई थी और इसका फायदा सभी कर्मचारियों को हुआ. कर्मचारियों का चयन उनके मैनेजर्स ने किया और लिस्ट मैथ्यू मोल्डिंग तक पहुंचाई. कंपनी के ड्राइवरों से लेकर मैथ्यू की पर्सनल असिसटेंट (PA) तक को इस स्कीम का फायदा मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स में मैथ्यू की पर्सनल असिसटेंट के हवाले से लिखा गया है कि उन्हें इतने पैसे मिले हैं कि वो आराम से 36 की उम्र में रिटायरमेंट ले सकती हैं.
द हट ग्रुप (The Hut Group) एक ई-कॉमर्स बिजनेस है. मैथ्यू मोल्डिंग ने साल 2004 में जॉन गैलमोर के साथ द हट ग्रुप की स्थापना की थी. बताया जा रहा है कि कंपनी को सिर्फ 15 दिनों के अंदर 63505 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है.
मैथ्यू मोल्डिंग का कहना है कि वह सबको अपना और कंपनी का लाभ बांटना चाहते थे, इसलिए इस स्कीम की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा है कि इस समय व्यापार के विरोध में काफी लोग कुछ न कुछ बोल रहे थे, लेकिन मुझे भरोसा था कि शेयर ऊपर जाएगा. कोई भी परफेक्ट नहीं होता, लेकिन हम सब लाभ और पैसे में हिस्सा जरूर चाहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़