इसका अनावरण करने से कुछ सेकंड पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तस्वीर के बारे में कहा, "13 अरब साल से अधिक के ब्रह्मांड के इतिहास में सबसे पुराना प्रलेखित प्रकाश - मुझे फिर से कहना है-13 अरब साल पहले. ब्रह्मांड का थाह पाना मुश्किल है."
व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में जारी की गई "डीप फील्ड" छवि में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएं दिखाई देती हैं.
नासा के नए टेलिस्कोप की यह फोटो बेहद खास है. ब्रह्मांड की ली गई तस्वीरों में यह सबसे ज्यादा गहरी इंफ्रारेड तस्वीरें हैं.
दस अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर के बाद मंगलवार को दूरबीन के शुरुआती बाहरी गेज से आकाशगंगा संबंधी चार और सुंदर छवि जारी की जाएंगी.
नासा की नयी अंतरिक्ष दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर आकाशगंगाओं से भरी हुई है. यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़