रूस: राष्ट्रपति पुतिन के मुकाबले में उतरी 'पोर्न स्टार', जानें इनके चुनावी वादे..
Advertisement

रूस: राष्ट्रपति पुतिन के मुकाबले में उतरी 'पोर्न स्टार', जानें इनके चुनावी वादे..

रूस में अगले साल की शुरूआत में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 

32 वर्षीय ऐलेना बर्कोवा इससे पहले भी मेयर चुनाव लड़ चुकी है

चुनाव की सरगर्मियों से तो हर कोई वाकिफ है. चुनाव प्रचार में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड के कलाकारों को भी उतारा जाता रहा है. लेकिन अगर चुनाव में कोई पोर्न स्टार उतर जाए तो उस चुनाव प्रचार की क्या सरगर्मियां होंगी, या फिर पोर्न स्टार के सामने उतरे अन्य नेताओं की स्थिति क्या होगी, अंदाजा ही लगाया जा सकता है. ऐसा कुछ इन दिनों रूस में हो रहा है. रूस में अगले साल की शुरूआत में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 

  1. अगले साल मार्च में होंगे रूस में राष्ट्रपति पद के चुनाव
  2. व्लादिमीर पुतिन लगातार तीन साल से हैं राष्ट्रपति
  3. इस बार चुनाव में उतर रही हैं तीन महिला दावेदार

fallback
ऐलेना रूस के मशहूर रियलिटी टीवी शो 'डोम-2' की एंकरिंग भी कर चुकी हैं

व्लादिमीर पुतिन वर्तमान राष्ट्रपति हैं और होने वाले चुनावों में वे फिर से दावा पेश करने जा रहे हैं. पुतिन के सामने अन्य दलों ने भी चुनौती दी है, इस चुनौती में ग्लैमर का तड़का लगाया है ऐलेना बर्कोवा ने. ऐलेना इस चुनाव में खड़ी होने वाली चौथी महिला उम्मीदवार बनने जा रही हैं. ऐलेना बर्कोवा एक मशहूर मॉडल है और पोर्न स्टार रह चुकी है. बर्कोवा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वे फिल्म निर्माता वेनस्टेन से तंग आ गई है, वेनस्टेन पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगे हुए हैं. 

fallback
ऐलेना बर्कोवा रूस की मशहूर मॉडल और टीवी एंकर भी रह चुकी हैं

मुर्मान्स्क शहर की रहने वाली 32 वर्षीय ऐलेना इससे पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं. 2009 में ऐलेना ने मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा था, उस समय वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए छोटी थी. यहां राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 साल होनी चाहिेए. बर्कोवा ने 2004 में पोर्न फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. इंस्टाग्राम पर उसके करीब 7 लाख प्रशंसक हैं.

तस्वीरों में नंबर वन पोर्न स्टार मिया खलीफा की कहानी

पोर्न फिल्मों के बाद ऐलेना ने रियलिटी टीवी शो 'डोम-2' में कदम रखा था. लेकिन इसके बाद ड्रग्स रखने के आरोप में उसे तीन साज कैद की सजा भी हुई थी. 

fallback
ऐलेना ड्रग्स रखने के आरोप में जेल की सजा भी काट चुकी है

चुनावी वादे: ऐलेना ने अपने चुनावी वादों में महिलाओं पर होने वाले यौन उत्पीड़न को प्रमुखता दी है- 

- 40 सेंटीमीटर से लंबी स्कर्ट पहनना माना जाएगा अपराध. 
- नहीं होगा मर्दों को तलाक देने का अधिकार, बनाया जाएगा अलग कानून.
- यौन उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति को मिलेगी कड़ी सजा, सरेआम होगी फांसी.
- अनिवार्य होगी सेक्स एजुकेशन और इसका एक्जाम भी पास करना होना जरूरी.

Trending news