‘सेलमा’ की स्क्रीनिंग में मेजबानी करेंगे राष्ट्रपति बराक ओबामा
Advertisement

‘सेलमा’ की स्क्रीनिंग में मेजबानी करेंगे राष्ट्रपति बराक ओबामा

मार्टिन लूथर किंग जूनियर पर बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘सेलमा’ की व्हाइट हाउस में स्क्रीनिंग की राष्ट्रपति बराक ओबामा मेजबानी करेंगे।

वाशिंगटन : मार्टिन लूथर किंग जूनियर पर बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘सेलमा’ की व्हाइट हाउस में स्क्रीनिंग की राष्ट्रपति बराक ओबामा मेजबानी करेंगे।

वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, व्हाइट हाउस में होने वाली स्कीनिंग के लिए निर्देशक एवा डुवेर्नी और फिल्म के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। फिल्म में अभिनेता डेविड ओयेलोवो ने किंग की भूमिका अदा की है।

ऑस्कर में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और मूल संगीत की श्रेणी के लिए नामित किया गया था। हालांकि फिल्म को बेहतरीन निर्देशन की श्रेणी में स्थान नहीं मिला था। फिल्म में किंग की 1965 में मोंटगोमरी से सेलमा तक की यात्रा की कहानी को दिखाया गया है।

Trending news