पुलवामा: अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्ताव, कहा- पाक सरकार को जिम्मेदार बनाया जाए
Advertisement
trendingNow1510608

पुलवामा: अमेरिकी कांग्रेस में प्रस्ताव, कहा- पाक सरकार को जिम्मेदार बनाया जाए

पाकिस्तान का आतंकवाद और आतंकियों के हमदर्दों को पनाह देने का लंबा इतिहास रहा है.

.(फाइल फोटो)

वॉशिगटन: अमेरिकी कांग्रेस में गुरुवार को एक सांसद ने प्रस्ताव पेश करके मांग की है कि पाकिस्तान आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह को मिटाने के लिए कार्रवाई करे. कांग्रेस सदस्य स्कॉट पैरी ने यह प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा में पेश किया. इसमें पुलवामा आतंकी हमले की निंदा भी की गई है. इस साल 14 फरवरी को हुई इस दुर्दांत आतंकी घटना में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पेंसिल्वेनिया से रिपब्लिक पार्टी के सदस्य पैरी ने कहा कि बहुत हो चुका है. अब समय है कि पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार बनाया जाए.

पाकिस्तान का आतंकवाद और आतंकियों के हमदर्दों को पनाह देने का लंबा इतिहास रहा है. इसमें जैश-ए-मोहम्मद की पहचान करने, पाकिस्तान से चल रहे आतंकवाद को खत्म करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दोहराने और क्षेत्र से आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की सतत प्रतिबद्धता को मान्यता देने की बात कही गई है.

Trending news