भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ने शहीद परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, देंगे 1-1 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1500295

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ने शहीद परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, देंगे 1-1 लाख रुपये

पॉल ने पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले की घटना का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जवानों की शहादत के बारे में पढ़ा है. 

भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसद ने शहीद परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, देंगे 1-1 लाख रुपये

लंदन: भारतीय मूल के ब्रितानी उद्यमी और सांसद लॉर्ड स्वराज पॉल ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में पिछले सप्ताह शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को एक-एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.  
यूनिवर्सिटी ऑफ वलवरहैम्पटन के चांसलर पॉल ने सोमवार को विश्वविद्यालय में एक इमारत के नामकरण समारोह में यह घोषणा की. यह विश्वविद्यालय मध्य इंग्लैंड में है. इमारत का नाम पॉल के दिवंगत बेटे अंगद पॉल के नाम पर रखा गया है. इस कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रूची घनश्याम ने भी हिस्सा लिया.

पॉल ने पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले की घटना का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जवानों की शहादत के बारे में पढ़ा है. उन्होंने अपने भाषण में जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रत्येक जवान के परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की.  

Trending news