QUAD summit in US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर तक क्वाड सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत करने के लिए अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं.
Trending Photos
World News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर तक क्वाड सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत करने के लिए अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं. QUAD (Quadrilateral Security Dialogue) चार देशों का संगठन है. इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. इस साल भारत को क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करनी थी, लेकिन अमेरिका के अनुरोध पर भारत अब अगले साल इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले 100 दिनों में क्वाड में शामिल देशों के साथ साल 2020 में डिजिटल माध्यम से शिखर सम्मेलन का नेतृत्व किया था. तब से क्वाड नेता बारी-बारी से हर साल शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. बाइडन डेलावेयर के विलमिंगटन में 21 सितंबर को क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. किर्बी ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति अपने गृहनगर विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार निदेशक जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘वह (बाइडन) क्वाड के नेताओं को ऐसी जगह दिखाने और समुदाय से मिलाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं जिसने एक लोक सेवक और नेता के रूप में उनकी छवि को आकार दिया. यह उनके इस विश्वास को दर्शाता है कि राजनीति की तरह विदेश नीति भी व्यक्तिगत होती है.’’ गौरतलब है कि बाइडन का अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल खत्म हो रहा है और नवंबर में होने जा रहे चुनावों में वो रेस में नहीं हैं.
Sri Lanka President Election: उस नेता की कहानी जिसने अडानी को श्रीलंका से बाहर करने की खाई कसम
इसके साथ ही जॉन किर्बी ने कहा कि डेलावेयर में होने वाला आगामी क्वाड शिखर सम्मेलन यह दर्शाएगा कि चार देशों का यह समूह पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट और प्रासंगिक हो गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस शिखर सम्मेलन में आप यह देखेंगे कि क्वाड पहले से कहीं अधिक रणनीतिक रूप से एकजुट और अधिक प्रासंगिक हुआ है.’’
किर्बी ने कहा कि जो बाइडन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से अलग-अलग मुलाकात करेंगे तथा बाद में एक पूर्ण अधिवेशन में उनसे चर्चा करेंगे. किर्बी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के गठबंधन सहयोगियों एवं साझेदारों को और मजबूत करने के उद्देश्य से वहां निवेश करना बाइडन की प्राथमिकता रही है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)
तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!