Saudi Arabia Ramadan: इस मुस्लिम देश में अजान का प्रसारण नहीं, लाउडस्‍पीकर पर रोक; रमजान के नए नियमों से भड़क उठे लोग
topStories1hindi1605047

Saudi Arabia Ramadan: इस मुस्लिम देश में अजान का प्रसारण नहीं, लाउडस्‍पीकर पर रोक; रमजान के नए नियमों से भड़क उठे लोग

Ramadan 2023 new rules: इस्लामिक देशों में बहुत कुछ बदल रहा है, लेकिन भारत के कट्टरपंथियों की सोच आज भी नहीं बदली है. दुनिया के करीब 50 मुस्लिम देशों में सबसे अहम राष्ट्र सऊदी अरब है, जहां मौलिक परिवर्तन की सुनामी दिख रही है. इस बीच क्राउन प्रिंस एमबीएस (MBS) ने रमजान के नए नियम लागू कर दिए हैं.

Saudi Arabia Ramadan: इस मुस्लिम देश में अजान का प्रसारण नहीं, लाउडस्‍पीकर पर रोक; रमजान के नए नियमों से भड़क उठे लोग

Saudi Arabia Ramadan 2023: सऊदी अरब में रमज़ान का पवित्र महीना 22 मार्च से शुरू हो रहा है. लेकिन रमजान के महीने के शुरू होने से पहले सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने कुछ प्रतिबंधों और नियमों का ऐलान किया है. इन फैसलों की पूरे मीडिल ईस्ट में जमकर चर्चा हो रही है. सऊदी सरकार का ये एक ऐसा आदेश है जिससे भारतीय मुस्लिम कट्टरपंथियों को भी बहुत कुछ सीखना चाहिए.


लाइव टीवी

Trending news