सुरक्षा परिषद सुधार के बाद शक्तिशाली, विशेषाधिकार वालों का क्लब न बने : शरीफ
Advertisement
trendingNow1271749

सुरक्षा परिषद सुधार के बाद शक्तिशाली, विशेषाधिकार वालों का क्लब न बने : शरीफ

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार के लिए पाकिस्तान का समर्थन जताते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि विश्व संस्था का प्रभावशाली निकाय सुधार के बाद शक्तिशाली और विशेषाधिकार वालों का विस्तृत क्लब न बने बल्कि सभी सदस्य देशों के हितों को प्रतिबिंबित करे। शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70 वें सत्र में सालाना चर्चा को संबोधित करते हुए कहा ‘संयुक्त राष्ट्र की 70 वीं सालगिरह पर हमें इस वैश्विक संस्था को ऐसा बनाने के लिए कदम उठाना चाहिए जिसमें वह हमारे सामने मौजूद और उभरती चुनौतियों पर कारगर प्रतिक्रिया दे सके।’ 

सुरक्षा परिषद सुधार के बाद शक्तिशाली, विशेषाधिकार वालों का क्लब न बने : शरीफ

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधार के लिए पाकिस्तान का समर्थन जताते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि विश्व संस्था का प्रभावशाली निकाय सुधार के बाद शक्तिशाली और विशेषाधिकार वालों का विस्तृत क्लब न बने बल्कि सभी सदस्य देशों के हितों को प्रतिबिंबित करे। शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70 वें सत्र में सालाना चर्चा को संबोधित करते हुए कहा ‘संयुक्त राष्ट्र की 70 वीं सालगिरह पर हमें इस वैश्विक संस्था को ऐसा बनाने के लिए कदम उठाना चाहिए जिसमें वह हमारे सामने मौजूद और उभरती चुनौतियों पर कारगर प्रतिक्रिया दे सके।’ 

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुरक्षा परिषद सहित संयुक्त राष्ट्र में व्याक सुधार का समर्थन करता है। उन्होंने यद्यपि इस पर भी जोर दिया कि परिषद को अधिक लोकतांत्रिक, प्रतिनिधित्वपरक, जवाबदेह और पारदर्शी बनने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि परिषद सुधार के बाद शक्तिशाली और विशेषाधिकार वालों का विस्तृत क्लब न बने बल्कि संप्रभु समानता के सिद्धांत के मुताबिक सभी सदस्य देशों के हितों को प्रतिबिंबित करे।

Trending news