क्या रूस ने प्राग के मेयर को जहर देने की साजिश रची? सामने आई ये बात
Advertisement

क्या रूस ने प्राग के मेयर को जहर देने की साजिश रची? सामने आई ये बात

रूस ने औपचारिक रूप से इस बात को साफ तौर पर खारिज  किया है उसने प्राग के मेयर को जहर देने की साजिश रची. रूस द्वारा मेयर को जहर देने की साजिश की मीडिया रिपोर्ट आने के बाद रूस ने ये बयान दिया है.

क्या रूस ने प्राग के मेयर को जहर देने की साजिश रची? सामने आई ये बात

मॉस्‍को: रूस (Russia) ने औपचारिक रूप से इस बात को खारिज कर दिया है कि उसने प्राग के मेयर को जहर देने की साजिश रची. रूस द्वारा मेयर को जहर देने की साजिश की मीडिया रिपोर्ट आने के बाद रूस ने ये बयान दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस के जासूसों ने प्राग के मेयर और एक अन्य स्थानीय अधिकारी को जहर देने की साजिश रची. 

  1. प्राग में रूसी दूतावास ने बयान जारी कर आरोप को निराधार बताया
  2. रूस ने कहा, ये  उन्‍हें बदनाम करने की कोशिश है

होपेक साप्ताहिक ने सोमवार को दावा किया था कि चेक खुफिया सेवाओं को संदेह था कि एक रूसी एजेंट ने तीन हफ्ते पहले प्राग में महाप्रबंधक ज़ेडिनेक हिरब और प्राग के 6 जिलाेंं  के मेयर ओन्ड्रेज कोलार को एक बहुत शक्तिशाली जहर राइसिन भेजा था.  

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: कोरोना पॉजिटिव पाए गए सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल, दिया ये बयान

प्राग में रूसी दूतावास ने इसे लेकर बयान जारी कर स्पष्ट किया, "कहानी में लगाए आरोप बिल्कुल निराधार हैं और रूस को 'बदनाम' करने के लिए लगाए किए गए हैं."

बता दें कि ह्रीब और कोलार दोनों खासे नाराज हैं. वहीं दोनों की रूसी अधिकारियों द्वारा  कड़ी आलोचना की गई है. 

लाइव टीवी

Trending news