Russia Ukraine war: बार-बार 'डर्टी बम' का दावा, यूक्रेन पर 100 से अधिक रॉकेट हमला, क्या चल रहा पुतिन के दिमाग में?
Advertisement
trendingNow11412222

Russia Ukraine war: बार-बार 'डर्टी बम' का दावा, यूक्रेन पर 100 से अधिक रॉकेट हमला, क्या चल रहा पुतिन के दिमाग में?

Dirty Bomb: रूस ने गत एक दिन में यूक्रेन के 40 से अधिक गांवों को निशाना बनाया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह दावा करते हुए कहा कि इन हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और हवाई हमले के भय से लोग रात बंकरों में बिता रहे हैं.

Russia Ukraine war: बार-बार 'डर्टी बम' का दावा, यूक्रेन पर 100 से अधिक रॉकेट हमला, क्या चल रहा पुतिन के दिमाग में?

Russia Ukraine war Dirty Bomb: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब और हिंसक होता जा रहा है. रूस की तरफ से बार-बार यूक्रेन को लेकर डर्टी बम के दावे से अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि रूस ये दावा कर यूक्रेन में भारी तबाही मचा सकता है. इस दावे के साथ ही बीते 24 घंटे में रूस ने यूक्रेन के 40 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाया है. इन जगहों पर रूस ने रॉकेट से हमला कर भारती तबाही मचाई है.

40 गांवों में बंकरों में छिपे यूक्रेन के लोग

रूस ने गत एक दिन में यूक्रेन के 40 से अधिक गांवों को निशाना बनाया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह दावा करते हुए कहा कि इन हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और हवाई हमले के भय से लोग रात बंकरों में बिता रहे हैं. यूक्रेन के सशस्त्र बल जनरल स्टाफ ने बताया कि रूसी बलों ने यूक्रेनी ठिकानों पर पांच रॉकेट हमले, 30 हवाई हमले और बहु प्रक्षेपण रॉकेट प्रणाली से 100 से अधिक हमले किए. ये हमले ऐसे समय हुए हैं जब यह आशंका प्रबल होती जा रही है कि मात मिलने की वजह से रूस उस उपकरण का इस्तेमाल कर सकता है जिससे रेडियोधर्मी कचरा फैलता है ताकि दहशत का महौल बना सके.

डर्टी बम को लेकर सब चिंतित

रूस के रक्षा मंत्री ने भारत और चीन के अपने समकक्षों से बात कर कथित ‘डर्टी बम’ के इस्तेमाल की यूक्रेन की योजना को लेकर अपनी चिंता साझा की. हालांकि, रूस के इस दावे को यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने खारिज किया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने यूक्रेन द्वारा ‘‘संभावित तौर पर डर्टी बम के इस्तेमाल सहित’’ उकसावे की कार्रवाई को लेकर अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह और चीनी समकक्ष वेई फेंगी से बातचीत की.

क्या है यूक्रेन की योजना?

भारत और चीन के रक्षामंत्रियों से बात करने से पहले शोइगु ने रविवार को ब्रिटेन, फ्रांस, तुर्किये और अमेरिका के समकक्षों के साथ बातचीत कर यही दावा किया था. हालांकि, ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने शोइगु के दावे को खारिज करते हुए इसे ‘‘सफेद झूठ’’ करार दिया. पश्चिम द्वारा रूसी दावे को खारिज किए जाने के बावजूद क्रेमिलन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने जोर देकर कहा, ‘‘हमारे पास सूचना है कि यूक्रेन में ऐसे हमलों की तैयारी चल रही है.’’

दो की मौत कई घायल

पेस्कोव ने कहा, ‘‘हम विश्व समुदाय को अपनी जानकारी और कीव में मौजूद सरकार के गैर जिम्मेदाराना कदम को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदम से अवगत कराना जारी रखेंगे.’’ यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि रूस ने नीपरो शहर के गैस स्टेशन को निशाना बनाया जिसमें एक गर्भवती महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. नीपरोपेत्रोवस्क के गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको ने बताया कि हमले में चार लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

खाने के लिए लोगों का संघर्ष

दक्षिणी बंदरगाह शहर मिकोलाइव के नजदीक युद्ध चल रहा है और लोगों को खाने-पीने के सामान के लिए कतार में खड़ा देखा जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शहर में मंगलवार को हुए रूसी हमले में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और अब तक स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ है या नहीं. अधिकारियों ने कहा कि बुधवार की सुबह भी मिसाइलों से हमले जारी रहे.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news