Trending Photos
नई दिल्ली: रूस (Russia) ने कहा है कि यूक्रेन (Ukraine) में विदेशी हथियार ले जाने वाले काफिलों को रूसी सशस्त्र बल वैध रूप से निशाना बनाएंगे. देश के उप विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोव ने कहा कि रूस ने संयुक्त राज्य को यूक्रेन को हथियार भेजने पर बुरे नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को विदेशी हथियार पहुंचाने वाले काफिले के रूसी सशस्त्र बलों के निशाने पर होंगे.
यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बड़ा ऐलान किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी पाबंदी लगाई है. रूस ने कुछ और प्रतिबंधों का ऐलान भी किया है.
ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका को आखिर क्या खाए जा रहा है? व्हाइट हाउस ने बताई वजह
उन्होंने कहा कि यह नहीं कहेंगे कि सुरक्षा गारंटी पर रूस के प्रस्ताव पूरी तरह से लागू होंगे, क्योंकि स्थिति बदल गई है. यही वजह है कि यूक्रेन पर रूस लगभग अपना शिकंजा कस चुका है.
ये भी पढ़ें- कच्चे तेल के आयात और कीमतों को लेकर उठ रहे सवालों पर सामने आई ये जानकारी
(इनपुट: आईएएनएस)
LIVE TV