Ukraine War Latest News: अमेरिका के दिए हथियारों की बदौलत नए साल में यूक्रेन अपने दुश्मन रूस पर भारी पड़ने लगा है. अमेरिका के दिए एक खास हथियार का इस्तेमाल कर उसने रूस पर बड़ा हमला बोला, जिसमें 63 रूसी सैनिक मारे गए.
Trending Photos
Russia-Ukraine War Latest Updates: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 10 महीने से जारी भीषण जंग अब 11 वें महीने में पहुंच चुकी है. दोनों ओर से एक-दूसरे पर वार-प्रतिवार हो रहे हैं, जिनमें अब तक हजारों लोग अपनी गंवा चुके हैं. इसके बावजूद दोनों में से कोई भी देश झुकने को तैयार नहीं है. पश्चिमी देशों से मिले हथियारों के बल पर अब यूक्रेन ने रूस को ऐसी जगहों पर चोट पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिसके बारे में उसने पहले सोचा भी नहीं था. यूक्रेन के ऐसे ही घातक हमले में रूस के 63 सैनिकों की जान चली गई है, जिसे रूस के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है.
दोनेत्सक में यूक्रेन ने किया बड़ा हमला
सहयोगी वेबसाइट WION के मुताबिक यूक्रेनी सेना (Ukrainian Military) ने सोमवार को दोतेस्क प्रांत पर मिसाइल हमला किया. यह यूक्रेन का इलाका है, जिस पर रूसी सेना कब्जा चुकी है. इस प्रांत के Makiivka शहर में रूसी सेना ने बड़ा सैन्य बेस बना रखा था. जिस पर यूक्रेन ने सोमवार को मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में बेस में मौजूद 63 सैनिक मारे गए और काफी गोला-बारूद बर्बाद हो गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है.
रूसी सेना के 63 सैनिक मारे गए
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन (Ukrainian Military की ओर से भारी विस्फोटकों के साथ 4 मिसाइलें दोनेत्सक इलाके पर दागे गईं. वहां पर रूसी सेना ने टेंपरेरी डिप्लॉयमेंट पॉइंट बना रखा था. इस मिसाइल हमले में 63 सैनिक मारे गए. मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में अमेरिका की ओर से दिए गए घातक HIMARS सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. रूस ने कहा कि हमले में मारे गए और घायल हुए सैनिकों के परिवार वालों को जीवनभर पूरी मदद और सहयोग प्रदान किया जाएगा.
यूक्रेन ने जिम्मेदारी लेने से किया इनकार
दोनेत्सक इलाके में रूस समर्थित प्रवक्ता Daniil Bezsonov ने कहा कि यह हमला एक वोकेशनल स्कूल के ऊपर हुआ. यह एक ट्रांजिट पॉइंट था, जिस पर सैनिक मोर्चे पर आने-जाने के दौरान आराम के लिए इस्तेमाल करते थे. अपने टेलीग्राम अकाउंट पर प्रवक्ता ने लिखा कि अमेरिकन MLRS Himars के जरिए यूक्रेन ने इस स्कूल पर हमला किया, जिससे वहां पर बड़ा नुकसान पहुंचा. इस हमले में कितने लोग मारे और कितने घायल हुए, इस बारे में अभी कुछ क्लियर नहीं है. वहीं यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि इस हमले में रूस के 400 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. हालांकि उसने अजीब तरीके से इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार
(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)