Russia Vs US: आसमान में हुआ US ड्रोन और रूसी फाइटर जेट का आमना सामना, कौन किस पर पड़ा भारी, जानें दोनों की ताकत
Advertisement
trendingNow11610916

Russia Vs US: आसमान में हुआ US ड्रोन और रूसी फाइटर जेट का आमना सामना, कौन किस पर पड़ा भारी, जानें दोनों की ताकत

Russian Jet vs US Drone: अमेरिका का एम्क्यू 9 रीपर (MQ-9 Reaper)  एक लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है. यह हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस होता है. एसयू27 को रूस की सुखाई कंपनी बनाती है. यह एक फाइटर जेट है और इसका मुख्य काम हमला करना है.

Russia Vs US: आसमान में हुआ US ड्रोन और रूसी फाइटर जेट का आमना सामना,  कौन किस पर पड़ा भारी, जानें दोनों की ताकत

Ukraine War: यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर में रूसी जेट की अमेरिकी ड्रोन से टकराने की घटना सामने आई है. अमेरिकी सेना के मुताबिक एक रूसी लड़ाकू जेट ने काला सागर के ऊपर एक अमेरिकी ड्रोन पर ईंधन डाला और फिर उससे टकरा गया, जिससे ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में अमेरिकी ड्रोन एम्क्यू 9 रीपर क्रैश हुआ, जबकि रूसी फाइटर जेट था एसयू-27. हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसका लड़ाकू विमान अमेरिकी ड्रोन से नहीं टकराया, बल्कि ड्रोन पहले ही काला सागर में गिर गया.  आज हम आपको इन दोनों के बारे में बताने जा रहे हैं.

अमेरिका का एम्क्यू 9 रीपर (MQ-9 Reaper) और रूस का एसयू-27 (Su-27) फाइटर जेट आसमान के सबसे शानदार योद्धाओं में से एक हैं. रीपर का काम जहां दुश्मनों पर नजर रखना है. वहीं एसयू-27 का काम शिकार को देख हमला करना है.  जानते हैं इन दोनों की क्या है खासियत:-

MQ-9 Reaper

-यह एक लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है. यह हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस होता है.

-इसकी लंबाई लंबाई 36.1 फीट, विंगस्पैन 65.7 फीट, ऊंचाई 12.6 फीट होती है. 

-रीपर की रफ्तार 482 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

-यह बिना पायलट के उड़ान भरता है. इसे जॉय स्टिक के जरिए कंप्यूटर से उड़ाया जाता है.

-ड्रोन से सर्विलांस, जासूसी, सूचना जमा करना मुख्य काम है.

-इसके लिए जरिए दुश्मन के ठिकाने पर चुपके से हमला भी किया जाता है.

-एम्क्यू 9 रीपर अधिक ऊंचाई से भी निगरानी कर सकता है. यह 50 हजार फीट तक उड़ान भर सकता है.

-रीपर की रेंज 1900 किलोमीटर है. यह अपने साथ 1700 किलोग्राम वजन के हथियार ले जा सकता है. इसमें 1800 किलोग्राम ईंधन की क्षमता होती है.

Su-27:

-एसयू27 को रूस की सुखाई कंपनी बनाती है. इसे एक पायलट उड़ाता.

-यह एक फाइटर जेट है और इसका मुख्य काम हमला करना है.

-एसयू 27 में तीन तरह के रॉकेट, दो तरह से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और तीन तरह के बन लगाए जा सकते हैं.

-एसयू 27 में गोलियां दागने वाली गन लगी होती है. इस गन से प्रति मिनट 150 राउंड गोलियां दागी जा सकती हैं.

-एसयू 27 62 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इसकी रेंज 3530 किलोमीटर है. इसमें 9400 किलोग्राम ईंधन आता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news