सऊदी अरब ने मुस्लिम राष्ट्रों से की अपील, ईरान को ‘दृढ़ता’ से दे जवाब
Advertisement
trendingNow1533398

सऊदी अरब ने मुस्लिम राष्ट्रों से की अपील, ईरान को ‘दृढ़ता’ से दे जवाब

सऊदी अरब के विदेश मंत्री इब्राहिम अल असफ ने गुरुवार से सऊदी अरब में शुरू हो रही वार्ताओं की श्रृंखलाओं से पहले इस्लामिक सहयोग संगठन के 57 सदस्य राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह टिप्पणी की. 

सऊदी अरब के विदेश मंत्री इब्राहिम अल असफ की फाइल फोटो.

जेद्दा (सऊदी अरब): सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने मुस्लिम राष्ट्रों से गुरुवार को अपील की कि वह क्षेत्र में हुए उन हालिया हमलों का सामना “पूरी ताकत एवं दृढ़ता” से करे जिनके लिए अमेरिका एवं उसके सहयोगियों ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. 

सऊदी अरब के विदेश मंत्री इब्राहिम अल असफ ने गुरुवार से सऊदी अरब में शुरू हो रही वार्ताओं की श्रृंखलाओं से पहले इस्लामिक सहयोग संगठन के 57 सदस्य राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह टिप्पणी की. 

अल असफ ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के पास नौकाओं में कथित तोड़-फोड़ और यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की तरफ से सऊदी अरब के तेल पाइपलाइन पर ड्रोन हमले के बाद क्षेत्र को, चरमपंथियों एवं आतंकवादी समूहों की आतंकवादी गतिविधि से निपटने के लिए अधिक प्रयास” करने की जरूरत है.

लाइव टीवी देखें

 

उन्होंने कहा कि हमें इनसे पूरी ताकत एवं दृढ़ता से निपटना होगा. ईरान के एक अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे लेकिन ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ इसमें शामिल नहीं हुए. ईरान ने इन हमलों में संलिप्तता से इनकार किया है. 

Trending news