सऊदी अरब से अपने दूत के निष्कासन पर कनाडा ने जताई चिंता
Advertisement
trendingNow1429668

सऊदी अरब से अपने दूत के निष्कासन पर कनाडा ने जताई चिंता

सऊदी अरब ने अपने आंतरिक मामलों में दखल पर कनाडा के राजदूत को निष्कासित कर दिया है और अपने दूत को कनाडा से बुला लिया है. 

यह कदम शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की आक्रामक विदेश नीति को दर्शाता है.(फाइल फोटो)

ओटावा: सऊदी अरब ने अपने आंतरिक मामलों में दखल पर कनाडा के राजदूत को निष्कासित कर दिया है और अपने दूत को कनाडा से बुला लिया है. इस घटनाक्रम पर कनाडा ने चिंता प्रकट की है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की. कनाडा द्वारा जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को रिहा करने की उठाई गई मांग के बाद सऊदी अरब ने यह कदम उठाया है. कनाडा के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मेरी पीर बेरिल ने कहा, ‘‘ हम इन खबरों से बहुत चिंतित हैं और सऊदी अरब के हालिया बयान पर और स्पष्टीकरण चाहते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा दुनियाभर में मानवाधिकारों की रक्षा, महिला अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए हमेशा खड़ा रहेगा. हमारी सरकार इन मूल्यों को बढ़ावा देने में कभी नहीं पीछे हटेगी . ’’ सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा का रूख सऊदी अरब के आंतरिक मामले में खुलेआम दखलंदाजी है. ’’ 

सऊदी अरब ने कनाडाई राजदूत को निष्कासित किया, अपने राजदूत को वापस बुलाया
रियाद: सऊदी अरब ने अपने आंतरिक मामलों में ‘‘हस्तक्षेप’’ का आरोप लगाकर कनाडा के राजदूत को निष्कासित करने और अपने राजदूत को वापस बुलाने की आज घोषणा की. साथ ही उसने कनाडा के साथ व्यापारिक संबंधों पर भी रोक लगा दी है. सऊदी अरब ने कनाडाई राजदूत को देश छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया है.

यह कदम शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की आक्रामक विदेश नीति को दर्शाता है.  गौरतलब है कि रियाद में कनाडाई दूतावास ने जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की थी जिसके बाद सऊदी अरब ने यह कदम उठाया. सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘कनाडा का रुख सऊदी अरब के आतंरिक मामलों में खुल्लमखुल्ला और जबरदस्त हस्तक्षेप है. ’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘सऊदी अरब घोषणा करता है कि वह विचार-विमर्श के लिए कनाडा में अपने राजदूत को वापस बुला रहा है.  हमारा मानना है कि देश में कनाडा के राजदूत की जरूरत नहीं है और उन्हें अगले 24 घंटे के अंदर जाने का आदेश दिया गया है. ’’ साथ ही मंत्रालय ने कहा, ‘‘आगे की कार्रवाई के अधिकार को बरकरार रखते हुए कनाडा के साथ सभी नए व्यापारिक और निवेशात्मक लेनदेन पर रोक लगाई जाती है. ’’कनाडा ने गत सप्ताह कहा था कि वह देश में महिलाओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियों को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ है. 

इनपुट भाषा से भी 

 

Trending news