विकसित किया गया दुनिया का अब तक का सबसे छोटा ट्रांजिस्टर
Advertisement
trendingNow1305798

विकसित किया गया दुनिया का अब तक का सबसे छोटा ट्रांजिस्टर

भारतीय मूल के एक अनुसंधानकर्ता समेत वैज्ञानिकों के एक समूह ने दुनिया का अब तक का सबसे छोटा ट्रांजिस्टर विकसित किया है। इस ट्रांजिस्टर के गेट की लंबाई महज एक नैनोमीटर है।

लॉस एंजिलिस: भारतीय मूल के एक अनुसंधानकर्ता समेत वैज्ञानिकों के एक समूह ने दुनिया का अब तक का सबसे छोटा ट्रांजिस्टर विकसित किया है। इस ट्रांजिस्टर के गेट की लंबाई महज एक नैनोमीटर है।

कई दशक से इंजीनियरों की निगाहें इसके घटकों के आकार में कमी लाने पर लगी हुई थी। परंपरागत ट्रांजिस्टर में भौतिक विज्ञान के नियमों के अनुसार कम-से-कम पांच नैनोमीटर के गेट लगे होते थे।

अली जावे के नेतृत्व में अमेरिका के लॉरेंस बर्कले राष्ट्रीय प्रयोगशाला की अनुसंधान टीम ने यह नया ट्रांजिस्टर विकसित किया है। इस अध्ययन का प्रकाशन साइंस जर्नल में हुआ है।

Trending news