Serbian President ने Twitter को दी चुनौती, ‘दम है तो Donald Trump की तरह मेरा अकाउंट बंद करके दिखाओ’
Advertisement
trendingNow1967583

Serbian President ने Twitter को दी चुनौती, ‘दम है तो Donald Trump की तरह मेरा अकाउंट बंद करके दिखाओ’

सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने ट्विटर से दो टूक शब्दों में कहा है कि वो उसकी किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे. राष्ट्रपति ने कहा है कि यदि ट्विटर में दम है तो डोनाल्ड ट्रंप की तरह उनका अकाउंट बंद करके दिखाए. ट्रंप पर कैपिटल हिल हिंसा के बाद सोशल मीडिया साइट ने कार्रवाई की थी.  

सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक (फाइल फोटो)

बेलग्रेड: सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक (Aleksandar Vucic) ने ट्विटर (Twitter) को अपना अकाउंट बंद करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि यदि ट्विटर में दम है तो डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरह उनका अकाउंट बंद करके दिखाए. बता दें कि ट्विटर ने नियमों का हवाला देते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था. इसके अलावा, कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की थी.

  1. अलेक्जेंडर वुसिक हैं सर्बिया के राष्ट्रपति
  2. वुसिक ने कहा, ट्विटर लेबल सेंसरशिप के अलावा कुछ नहीं
  3. स्वतंत्र मीडिया को खत्म करने में लगे हैं राष्ट्रपति
  4.  

‘मैं दूसरा Trump नहीं बनना चाहता’

सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक (Serbian President Aleksandar Vucic) ने कहा, ‘मैं ट्विटर द्वारा अपना खाता बंद करने का इंतजार नहीं कर सकता, ताकि मैं दुनिया में एक और ट्रंप बन जाऊं’. दरअसल, ट्विटर ने राज्य-संबद्ध मीडिया को आउटलेट के रूप में परिभाषित किया है, जहां राज्य वित्तीय संसाधनों, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष राजनीतिक दबाव, और उत्पादन और वितरण पर नियंत्रण के माध्यम से कंटेंट पर कंट्रोल रखते हैं. वुसिक ने पूछा कि उन्हें किसके साथ सहयोग करना चाहिए, टाइकून, चोर और अपराधी?. उन्होंने आगे कहा कि यह सबसे सामान्य है कि वे सरकार के साथ सहयोग करते हैं.

ये भी पढ़ें -प्यार या पागलपन: पढ़ने में कमजोर Girlfriend की जगह Exam देने पहुंचा Boyfriend, ऐन वक्त पर खुल गई पोल

Vucic ने Media पर बना रखी है पकड़ 

राष्ट्रपति ने कहा कि ट्विटर लेबल सेंसरशिप के अलावा और कुछ नहीं है. पूर्व अल्ट्रानेशनलिस्ट, वुसिक ने 10 साल पहले सत्ता में आने के बाद से सर्बिया के मास मीडिया पर कड़ी पकड़ बना रखी है. स्टेट टीवी सहित सहित सरकार समर्थक आउटलेट सर्बिया में नाममात्र बचे स्वतंत्र मीडिया को खत्म करने में लगे हैं. इसके पीछे उनका तर्क है कि वे वे भ्रष्ट विपक्षी आंकड़ों या पश्चिमी दूतावासों द्वारा नियंत्रित हैं. 

Twitter Label के लिए दी बधाई

वुसिक ने उन सभी मीडिया संस्थानों को बधाई दी जिन्होंने अपने खातों पर खास ट्विटर लेबल (Twitter Label) प्राप्त किया है और कहा है कि वे स्वतंत्रता-प्रेमी विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. सर्बिया के अलावा, ये लेबल अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस, जर्मनी, इटली, जापान, सऊदी अरब, स्पेन, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात सहित दुनिया भर के कई ट्विटर खातों पर भी दिखाई देते हैं. 

Donald Trump पर हुई थी कार्रवाई

ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका अकाउंट बंद कर दिया था. दरअसल, राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रंप के समर्थकों ने 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. इस घटना को लेकर ट्रंप की काफी आलोचना भी हुई थी. इसके अलावा, उन्होंने चुनावों में धांधली के आधारहीन दावे भी किये थे, जिसके बाद सोशल मीडिया साइट ने उन पर कार्रवाई करते हुए अकाउंट बंद कर दिया था.

 

Trending news