Seychelles: दुनिया में सबसे ज्यादा Corona Vaccination, फिर भी बढ़ रहे संक्रमण के मामले; WHO भी परेशान
Advertisement
trendingNow1899496

Seychelles: दुनिया में सबसे ज्यादा Corona Vaccination, फिर भी बढ़ रहे संक्रमण के मामले; WHO भी परेशान

हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स (Seychelles) दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. इस देश में वैक्सीनेशन के बाद भी लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.

फाइल फोटो

सेशेल्स: हिंद महासागर के द्वीपीय देश सेशेल्स (Seychelles) दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. इस देश में 7 मई को कोरोना के 2486 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये है कि इन संक्रमितों में से 37 प्रतिशत वे लोग हैं, जो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके हैं. 

  1. एक लाख से कम है सेशेल्स की आबादी
  2. 57 फीसदी आबादी को चीनी वैक्सीन
  3. फरवरी में मिला था दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट

एक लाख से कम है सेशेल्स की आबादी

बताते चलें कि सेशेल्स (Seychelles) की कुल आबादी 1 लाख से भी कम है. कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां पर स्कूल-कॉलेजों को बंद किया जा चुका है. साथ ही लोगों के एक-दूसरे से मिलने पर भी बैन लगाया जा चुका है. वहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी रोक लगाई गई है.

57 फीसदी आबादी को चीनी वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक सेशेल्स में 57 फीसदी लोगों को चीन की सिनोफार्म और बाकी लोगों को भारत में बनी ऑक्‍सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. सेशेल्‍स न्यूज एजेंसी के मुताबिक वैक्सीन लेने वाले किसी भी संक्रमित की अब तक मौत नहीं हुई है. 

सेशेल्‍स (Seychelles) की सरकार और WHO दोनों ने कोरोना के बढ़ते मामलों का बचाव किया है. दोनों ने कहा है कि नए संक्रमित लोगों में अधिकतर वे हैं, जिन्होंने केवल एक ही डोज लगवाई या कोई भी नहीं लगवाई. सरकार का कहना है कि वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लेने वाले किसी भी नागरिक की कोरोना से मौत नहीं हुई है. 

फरवरी में मिला था दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट

वहीं डॉर्टमाउथ जिसे स्कूल ऑफ मेडिसिन के क्लिनिकल प्रोफेसर डैनियल लूसी ने सेशेल्स (Seychelles) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. लूसी ने कहा कि सेशेल्स में फरवरी में दक्षिण अफ्रीका का वेरिएंट B.1.351 पाया गया था. उसके बाद हुई एक स्टडी में पता चला कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन इस वेरिएंट पर कम कारगर पाई गई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने देश में इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. 

ये भी पढ़ें- USA: नेवादा में खुले वेश्यालय, कोरोना टेस्टिंग और गाइडलाइन्स के साथ बिजनेस शुरू, ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट

WHO का कहना है कि सेशेल्‍स (Seychelles) की स्थिति चिंताजनक है. वह पूरे हालात पर निगरानी रखे हुए है. संगठन ने कहा कि इस वायरस (Coronavirus) को हराने के लिए लोगो को कोरोना प्रोटोकॉल का लगातार पालन करना होगा. साथ ही अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवानी होगी. 

LIVE TV

Trending news