अब America के Bryan शहर में गोलीबारी, हमलावर ने Industrial Park में मचाई दहशत, एक की मौत, 5 घायल
Advertisement
trendingNow1881041

अब America के Bryan शहर में गोलीबारी, हमलावर ने Industrial Park में मचाई दहशत, एक की मौत, 5 घायल

पुलिस केंट मूर कैबिनेट्स कंपनी के कमर्चारियों से भी पूछताछ कर रही है. कुछ चश्मदीदों ने आरोपी की पहचान की है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जांच पूरी होने तक घटनास्थल से दूर रहें. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

 

फाइल फोटो

टेक्सास: अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब टेक्सास का ब्रायन (Bryan, Texas) शहर ताबड़तोड़ गोलियों से गूंज उठा है. यहां औद्योगिक पार्क में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 5 घायल हो गए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. गोलीबारी की यह वारदात ऐसे समय हुई है जब राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) खुद इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर कर चुके हैं.

  1. केंट मूर कैबिनेट्स के पास हुई गोलीबारी
  2. कंपनी के कर्मचारी पर पुलिस को शक
  3. एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया

Police के पहुंचते ही फरार

ब्रायन पुलिस प्रमुख एरिक बस्क (Eric Buske) ने गुरुवार को बताया कि गोलीकांड औद्योगिक पार्क में केंट मूर कैबिनेट्स (Kent Moore Cabinets) नामक कंपनी के पास हुई है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस फायरिंग का मकसद क्या था. माना जा रहा है कि हमलावर कैंट मूर कैबिनेट्स का ही कर्मचारी था. बस्क के मुताबिक, जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची हमलावर वहां से फरार हो गया.   

ये भी पढ़ें -लंदन: Myanmar के दूतावास में बगावत, राजदूत को बागियों ने नहीं दी एंट्री, कार में गुजारनी पड़ी रात

Suspect से पूछताछ जारी

वहीं, ग्रिम्स काउंटी शेरिफ डॉन सोवेल (Sheriff Don Sowell) ने कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति को कैबिनेट प्लांट से लगभग 48 किलोमीटर दूर आयोला से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध आरोपी का पीछा करते हुए घायल हुए पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.   

Police ने की लोगों से अपील

पुलिस कंपनी के कमर्चारियों से भी पूछताछ कर रही है. कुछ चश्मदीदों ने आरोपी की पहचान की है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जांच पूरी होने तक घटनास्थल से दूर रहें. ब्रायन ह्यूस्टन के उत्तर-पश्चिम में लगभग 160 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां की आबादी  86,000 है. कैबिनेट बनाने वाली कंपनी केंट मूर कैबिनेट्स का मुख्यालय यहीं स्थित है.

Biden ने बताया महामारी

इससे पहले, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका में हो रही ही गोलीबारी पर चिंता जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. बाइडेन ने कहा था है कि देश में बंदूक से की गई हिंसा एक महामारी है और यह हमारे लिए शर्मनाक है. अमेरिकी राष्ट्रपति शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक ब्यूरो के निदेशक के तौर पर डेविड चिपमैन (David Chipman) को नामित कर सकते हैं. चिपमैन पूर्व संघीय एजेंट और बंदूक नियंत्रण समूह गिफ्फोर्ड में सलाहकार हैं. वह बंदूक कानूनों को मजबूत करने के पैरोकार रहे हैं.

VIDEO

Trending news