लंदन में सिख गुटों में हुई झड़प, 3 की मौत
Advertisement

लंदन में सिख गुटों में हुई झड़प, 3 की मौत

तीन अज्ञात मृतकों की उम्र 20 से 30 के बीच है. उन पर चाकुओं से हमला किया गया था और वारदात स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

फाइल फोटो

लंदन: लंदन (London) में रविवार रात दो सिख गुटों की झड़प में समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई. इस मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि दो गुटों झड़प की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है. जांच एजेंसी तिहरा हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिवारों को घटना के बारे में सूचित कर दिया है.

मेल ऑनलाइन के मुताबिक, इस मामले में हत्या (Murder) के संदिग्ध के तौर पर 29 और 39 वर्षीय दो सिख युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में सेवन किंग्स रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई. तीन अज्ञात मृतकों की उम्र 20 से 30 के बीच है. उन पर चाकुओं से हमला किया गया था और वारदात स्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस हत्याकांड के भयानक दृश्य सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए हैं, जिसमें एक मृतक खून से लथपथ स्टेशन के नजदीक सीढ़ियों के नीचे पड़ा था. स्टेशन के नजदीक स्थित एक टैक्सी कंपनी के मालिक ने कहा कि एक आदमी अपने घर से खून से लथपथ अवस्था में बाहर निकला और मदद की गुहार लगा रहा था.

ये भी देखें:- 

Trending news