सोमालिया में अमेरिकी ड्रोन ने अल-शबाब को बनाया निशाना, मोगादिशु हमले में हुई थी 300 की मौत
Advertisement

सोमालिया में अमेरिकी ड्रोन ने अल-शबाब को बनाया निशाना, मोगादिशु हमले में हुई थी 300 की मौत

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस वर्ष इस संगठन के खिलाफ सैन्य अभियान को बढ़ाने के बारे में मंजूरी देने के बाद से इस अफ्रीकी देश में अमेरिका कई ड्रोन हमलों को अंजाम दे चुका है

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में घटनास्थल के पास से निकलते स्थानीय नागरिक. (Reuters/15 Oct, 2017)

मोगादिशु (सोमालिया): अमेरिकी सेना ने कहा है कि इस सप्ताह उसने सोमालिया में अल-शबाब के खिलाफ ड्रोन हमला किया था. हाल में यहां हुए एक हमले के लिए इस संगठन को जिम्मेदार माना जा रहा है. अमेरिकी अफ्रीका कमान ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि राजधानी मोगादिशु से दक्षिण-पश्चिम में लगभग 35 मील दूर सोमवार (16 अक्टूबर) को यह हमला किया गया. अमेरिका ने कहा कि अभी इसके परिणामों का आकलन किया जा रहा है. मोगादिशु में शनिवार (14 अक्टूबर) को हुए ट्रक बम हमले में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और लगभग 400 अन्य लोग घायल हुए थे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस वर्ष इस संगठन के खिलाफ सैन्य अभियान को बढ़ाने के बारे में मंजूरी देने के बाद से इस अफ्रीकी देश में अमेरिका कई ड्रोन हमलों को अंजाम दे चुका है. अल-शबाब ने ट्रक बम हमले के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि सोमालिया के खुफिया अधिकारियों के अनुसार हमले का उद्देश्य मोगादिशु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाना था. वहां कई देशों के दूतावास है.

  1. विस्फोटकों लदे एक वाहन में सफारी होटल के ठीक सामने केएम5 चौराहे पर विस्फोट हुआ था.
  2. सोमालिया की सरकार ने हमले के लिए अलकायदा से जुड़े अलशबाब आतंकी गुट को जिम्मेदार ठहराया था.
  3. हमले का उद्देश्य मोगादिशु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाना था.

सोमालिया में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या 300 से ज्यादा हुई

सोमालिया की राजधानी में हुए अभी तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट में मरने वालों की संख्या 300 से ज्यादा कीी मौत हो गई थी. आमीन एंबुलेंस सेवा के डाक्टर अब्दुलकादरी आदम ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में जख्मों की वजह से अधिक लोगों की मौत हुई है. शनिवार (14 अक्टूबर) को ट्रक विस्फोट में मोगादिशु के भीड़भाड़ वाली सड़क को निशाना बनाया गया था. इस हमले में करीब 400 लोग घायल हुए थे, जिनमें से कई काफी बुरी तरह से झुलसे हुए थे. सोमालिया की सरकार ने इस विस्फोट का जिम्मेदार अल-कायदा से संबंद्ध समूह अल-शबाब को बताया है. यह अफ्रीका का सबसे खतरनाक इस्लामिक चरमपंथी समूह है. इस हमले पर इस समूह की कोई टिप्पणी नहीं आई है.

सोमालिया सरकार ने इस हमले को 'राष्ट्रीय आपदा' बताया था. अल-शबाब ने सोमालिया के ऊपर पिछले एक दशक से युद्ध छेड़ रखा है. ट्रंप प्रशासन और सोमालिया के नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्वारा इस समूह के खिलाफ नया सैन्य प्रयास शुरू करने की घोषणा के बाद समूह ने और अधिक हमले करने की चेतावनी दी थी.

 

Trending news