श्रीलंका में 11 लोगों के लापता होने के मामले में नौसेना के कई अधिकारी गिरफ्तार
Advertisement

श्रीलंका में 11 लोगों के लापता होने के मामले में नौसेना के कई अधिकारी गिरफ्तार

लिट्टे के खिलाफ सेना के संघर्ष के दौरान श्रीलंका में 11 लोगों के अपहरण और लापता होने में कथित रूप से शामिल होने मामले में एक पूर्व कमांडर सहित नौसेना के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

गिरफ्तार होने वालों में पूर्व प्रवक्ता कमांडर डीकेपी दासनायके भी शामिल

कोलंबो: लिट्टे के खिलाफ सेना के संघर्ष के दौरान श्रीलंका में 11 लोगों के अपहरण और लापता होने में कथित रूप से शामिल होने मामले में एक पूर्व कमांडर सहित नौसेना के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

नौसेना के जिन सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पूर्व प्रवक्ता कमांडर डीकेपी दासनायके भी शामिल हैं. वह 2008 से 2009 के बीच निदेशक (अभियान) के पद पर कार्यरत थे.

पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणसेकरा ने बताया कि कम से कम 28 लोगों के अपहरण और लापता होने की जानकारी मिली थी तथा इनमें से 11 लोगों के मामले में नौसेना के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व नौसेना प्रमुख वासंथा करनगोडा की ओर से शिकायत किए जाने के बाद इस मामले में जांच शुरू की गई थी.

Trending news