फोन नहीं उठाने पर वियना में श्रीलंका के राजदूत को राष्ट्रपति ने स्वदेश वापस बुलाया
Advertisement

फोन नहीं उठाने पर वियना में श्रीलंका के राजदूत को राष्ट्रपति ने स्वदेश वापस बुलाया

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति के फोन कॉल का जवाब नहीं देने के कारण उन्हें वापस बुलाया गया. 

विदेश मंत्रालय ने वापस बुलाए जाने की पुष्टि की है लेकिन इसका कारण नहीं बताया.(फोटो- Reuters)

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने ऑस्ट्रिया में अपने शीर्ष राजनयिक और पांच अन्य को आज वापस बुला लिया. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति के फोन कॉल का जवाब नहीं देने के कारण उन्हें वापस बुलाया गया. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि पिछले हफ्ते सिरिसेना ने वियना दूतावास में फोन किया था जिसका ‘‘कई घंटे तक जवाब नहीं दिए जाने के कारण’’ राजदूत प्रियानी विजेसेकरा को वापस बुलाने के आदेश दिए गए. सूत्र ने यह बताने से इंकार कर दिया कि सिरिसेना को दूतावास से अचानक संपर्क करने की क्यों जरूरत पड़ गई या उन्होंने विदेश मंत्रालय के मार्फत ऐसा क्यों नहीं किया.

fallback

विदेश मंत्रालय ने वापस बुलाए जाने की पुष्टि की है लेकिन इसका कारण नहीं बताया. ऑस्ट्रिया में श्रीलंका का दूतावास वियना में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों के साथ ही बोस्निया और हर्जेगोविना, चेक गणराज्य, सर्बिया, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया के लिए भी काम करता है. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news