गृहयुद्ध ने बर्बाद कर डाला इस अफ्रीकी देश का भविष्य, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल
Advertisement
trendingNow12512614

गृहयुद्ध ने बर्बाद कर डाला इस अफ्रीकी देश का भविष्य, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल

Sudan Civil War: आंतरिक अशांति से परेशान सूडान की जनता को अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है. इस अफ्रीकी देश में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जाते.

गृहयुद्ध ने बर्बाद कर डाला इस अफ्रीकी देश का भविष्य, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल

Sudan Crisis: उत्तरी अमेरिका में स्थित सूडान बेहद अशांत देश है. पिछले एक साल से सूडान में खूनी संघर्ष जारी है जिसकी वजह से देश का भविष्य अंधकार में पड़ गया है. राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद ने कहा कि सूडान में चल रहे संघर्ष की वजह से 1,50,00,000 से अधिक बच्चे स्कूली शिक्षा से वंचित हैं. परिषद के महासचिव अब्दुल कादिर अब्दुल्ला अबू ने रेड सी स्टेट की राजधानी पोर्ट सूडान में कहा, 'हमारे यहां 15 मिलियन से अधिक बच्चे स्कूल से बाहर हैं.'

हिंसाग्रस्त सूडान में बच्चों पर आफत

अबू ने अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) पर बच्चों के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि 'मिलिशिया' ने 2,500 से अधिक बच्चों का अपहरण किया है. अबू ने कहा कि विस्थापन के दौरान लगभग 3,000 बच्चे मारे गए हैं, और आरएसएफ ने अपने रैंकों में लड़ने के लिए 8,000 से अधिक बच्चों की भर्ती की है. अबू ने कहा कि बच्चे 'सबसे कमज़ोर' ग्रुप हैं और उन्हें सुरक्षा तंत्र की ज़रूरत है.

30 अक्टूबर को, सेव द चिल्ड्रन ने अपनी रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक सूडान में जारी संघर्ष की वजह पांच साल से कम उम्र के 2.8 मिलियन से अधिक बच्चे गंभीर मानवीय परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, देश के 11 मिलियन विस्थापित लोगों में से आधे से ज्यादा बच्चे हैं, जिनमें से कई शिविरों, अनौपचारिक बस्तियों, भीड़भाड़ वाले स्कूलों या सार्वजनिक इमारतों में रह रहे हैं.

यह भी देखें: पाकिस्‍तान में 1 करोड़ से ज्‍यादा बच्‍चों का जीवन खतरे में....यूनिसेफ ने की अपील

भयानक संघर्ष में उलझा सूडान

सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) और आरएसएफ के बीच घातक संघर्ष में उलझा हुआ है. अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान सूडानी सशस्त्र बलों और आरएसएफ के बीच संघर्ष में उलझा हुआ है. 14 अक्टूबर को आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डाटा प्रोजेक्ट की ओर से जारी स्टेट्स रिपोर्ट के अनुसार, संघर्ष के चलते 24,850 से अधिक मौतें हुई हैं. वहीं अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने अनुमान लगाया है कि 29 अक्टूबर तक सूडान के भीतर या बाहर 14 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. (IANS)

Trending news