Trending Photos
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच दोनों ही देशों के लीडर्स ने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) हों या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, दोनों नेताओं के बारे में कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आई हैं. शायद आप भी ये जानकर हैरान होंगे कि राष्ट्रपति पुतिन हिरण के खून से नहाते हैं.
रूस के राष्ट्रपति जो ज्यादातर लोगों के लिए एक कठोर दिल कद्दावर नेता हैं, उनके नहाने का तरीका भी सबसे हटकर है. आपको बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन हिरण के सींग (Deer Antlers) से निकले खून से नहाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन कैंसर विशेषज्ञ के साथ कई बार यात्राएं कर चुके हैं.
ये भी पढें: अब अमेरिका में भी 'गणेश मंदिर वाली गली', इस स्टेट में हुआ ऐलान
'द इंडिपेंडेंट' के मुताबिक एक रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया है कि पुतिन हिरणों के सींग से निकले अर्क से स्नान (Bathe) करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस तरह से पुतिन की शारीरिक ताकत बढ़ती है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वो हर जगह अपने साथ एक कैंसर विशेषज्ञ (Cancer Specialist) को लेकर जाते हैं.
रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते पुतिन अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़े ज्यादा अलर्ट रहते हैं. इसी रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन (Putin) मॉस्को के सेंट्रल क्लिनिकल अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ यात्राएं कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम में कैंसर विशेषज्ञ एवगेनी सेलिवानोव भी शामिल हैं. बता दें कि सेलिवानोव ने 35 बार पुतिन के साथ विमान यात्रा की है.
ये भी पढें: श्रीलंका: सेंट्रल बैंक के गवर्नर का इस्तीफा, फैसले के पीछे बताई गई ये वजह
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि पुतिन स्वास्थ्य (Health) को लेकर काफी मुश्किल दौर से गुजरे हैं. रूसी राष्ट्रपति के हिरण के सींग का खून इस्तेमाल करने से एंटलर बाथ (Antler Bath) रूस में फेमस भी हो गया. ऐसा माना जाता है कि हिरण के सींग का खून कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम और स्किन को फिर से जीवित करता है. राष्ट्रपति के बाद रूस में कई ऐसे दिग्गज हैं जो इस तरह की बाथ लेते हैं.
LIVE TV