दुनिया का ध्यान हटते ही सीरिया ने बम हमले तेज किए
Advertisement

दुनिया का ध्यान हटते ही सीरिया ने बम हमले तेज किए

आईएस के जेहादियों के खिलाफ लड़ाई पर दुनिया का ध्यान केंद्रित होने के साथ ही सीरिया के शासन ने हाल के हफ्तों में खतरनाक बैरेल बम से हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं और काफी तबाही हुई है।

दुनिया का ध्यान हटते ही सीरिया ने बम हमले तेज किए

बेरूत : आईएस के जेहादियों के खिलाफ लड़ाई पर दुनिया का ध्यान केंद्रित होने के साथ ही सीरिया के शासन ने हाल के हफ्तों में खतरनाक बैरेल बम से हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों में बड़ी संख्या में नागरिक मारे गए हैं और काफी तबाही हुई है।

ब्रिटेन स्थित पर्यवेक्षक समूह ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार एक पखवाड़े से भी कम समय में सीरियाई लड़ाकू विमानों ने कम से कम 401 के बैरेल बम गिराए हैं।

अलेप्पो में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता यासीन अबू राइद ने कहा, ‘हमारे चारों ओर मौत है और इसकी किसी को परवाह नहीं है।’ इस समूह का कहना है कि बीते 20 अक्तूबर से बैरेल बम हमले और दूसरे हवाई हमलों में कम से कम 232 नागरिक मारे गए हैं।

Trending news