सीरिया: कोबानी के करीब हमले में आईएस के सैकड़ों लड़ाके ढेर
Advertisement
trendingNow1235791

सीरिया: कोबानी के करीब हमले में आईएस के सैकड़ों लड़ाके ढेर

सीरिया के शहर कोबानी के इर्द-गिर्द अमेरिकी नेतृत्व वाले हमले में इस्लामिक स्टेट के सैकड़ों लड़ाके मारे गए। पिछले दो दिनों में 39 से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया गया। लड़ाई के बारे में बताते हुए रीयर एडमिरल जॉन किरबे ने संवाददाताओं को बताया कि सैकड़ों आम नागरिकों को निकाला गया।

वाशिंगटन : सीरिया के शहर कोबानी के इर्द-गिर्द अमेरिकी नेतृत्व वाले हमले में इस्लामिक स्टेट के सैकड़ों लड़ाके मारे गए। पिछले दो दिनों में 39 से ज्यादा लड़ाकों को मार गिराया गया। लड़ाई के बारे में बताते हुए रीयर एडमिरल जॉन किरबे ने संवाददाताओं को बताया कि सैकड़ों आम नागरिकों को निकाला गया।

किरबे ने कहा कि और ज्यादा हमलों के पीछे की मुख्य वजह यह है कि वहां आईएसआईएल की बड़ी मौजूदगी है। उन्होंने कहा कि वास्तविक संख्या के बारे में बता पाना तो मुश्किल है लेकिन हमारा मानना है कि हमने सैकड़ों आईएसआईएल लड़ाकों को मार गिराया। किस अवधि में इन लड़ाकों को ढेर किया गया इस बारे में उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। अमेरिकी सेंट्रल कमान के मुताबिक हवाई हमला एक अक्तूबर को शुरू हुआ था।

किरबे ने बताया कि कोबानी के अब भी इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के हाथ में जाने का खतरा मंडरा रहा है।

Trending news