Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद से तालिबान नए-नए फरमान जारी कर रहा है. कभी वो शरिया कानून की बात करता है तो कभी एयरपोर्ट पर लोगों को जाने से रोकता है. इसी तरह तालिबान ने एक नया फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक सभी अफगानी नागरिकों को सरकारी संपत्ति अगले सात दिनों में वापस करनी होगी.
ये जानकारी तालिबानी प्रवक्ता जैबिदुल्लाह मुजाहिद के हवाले से मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ट्विटर पोस्ट में मुजाहिद के हवाले से बताया कि अब काबुल में रहने वाले लोगों को वाहन, हथियार, गोला-बारूद समेत सभी सरकारी संपत्ति वापस करनी होगी. अफगानी नागरिकों को इसके लिए 7 दिन का समय दिया गया है. अगर इस समय में लोगों ने सरकारी संपत्ति वापस नहीं की तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. ये आदेश वहां के सभी नागरिकों पर लागू होगा.
ये भी पढ़ें: Afghanistan के समर्थन में आगे आए Iran के सुप्रीम लीडर, US पर कह दी ये बड़ी बात
इसके अलावा तालिबानी नेताओं ने वहां के सरकारी कर्मचारियों से कार्यालयों में वापस लौटने और काम फिर से शुरू करने का निवेदन किया है. अब सभी सरकारी कर्मचारियों को सरकारी सुविधाओं के तहत आने वाली संपत्ति तालिबान को देनी पड़ेगी. हालांकि तालिबान अपनी अच्छी इमेज दिखाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में उसने अफगानी नागरिकों से कहा था कि वे देश छोड़ कर न जाएं, बल्कि वहीं रहकर देश की तरक्की के लिए काम करें.
ये भी पढ़ें: Afghanistan: 13 सैनिकों की मौत पर मांगा जवाब, US ने लेफ्टिनेंट कर्नल को हटाया
बता दें तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. अमेरिका का केवल एयरपोर्ट के एक छोटे से हिस्से में नियंत्रण है. इसके अलावा तालिबान ने लोगों के काबुल से निकलने पर भी पाबंदी लगाने की कोशिश की है.