अफगानिस्तान के कायन घाटी पर तालिबान का कब्जा, दर्जनभर से अधिक लोग गए मारे
Advertisement

अफगानिस्तान के कायन घाटी पर तालिबान का कब्जा, दर्जनभर से अधिक लोग गए मारे

तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार को अफगानिस्तान के उत्तरी बागलान प्रांत के दुशी जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कायन घाटी पर कब्जा कर लिया है.

.(फाइल फोटो)

पुल-ए-खुमरी: तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार को अफगानिस्तान के उत्तरी बागलान प्रांत के दुशी जिले में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कायन घाटी पर कब्जा कर लिया है. जिले के गवर्नर साहिब दाद गफूरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गफूरी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना सिन्हुआ न्यूज को बताया, "तालिबान ने कायन घाटी के अधिकांश इलाकों पर कब्जा कर लिया है."

स्थानीय लोगों ने कहा है कि तालिबान लड़ाकों ने सोमवार रात को भयंकर लड़ाई के बाद इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, जिससे दोनों पक्षों से दर्जनभर लोग मारे गए और घायल हो गए.

बागलान प्रांत के पर्यवेक्षकों का मानना है कि अगर तालिबान आतंकवादी कायन घाटी पर नियंत्रण करने में सक्षम हैं, तो वे राष्ट्रीय राजधानी काबुल से उत्तरी मजार-ए-शरीफ और मध्य बामियान शहरों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर हमला कर सकते हैं.  तालिबान आतंकवादियों ने फिलहाल इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. 

 

Trending news