अमेरिका-चीन के बीच अगले दौर की व्यापार वार्ता वॉशिंगटन में होगी
Advertisement
trendingNow1500176

अमेरिका-चीन के बीच अगले दौर की व्यापार वार्ता वॉशिंगटन में होगी

चीन ने अमेरिका से भारी मात्रा में वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने की प्रतिबद्धता जताई थी, इस पर भी दोनों पक्ष चर्चा करेंगे.

चीन और अमेरिका के बीच 2018 के शुरू से ही व्यापार मोर्चे पर तनाव चल रहा है. (फाइल फोटो)

वॉशिंगटनः अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर तनाव को समाप्त करने के लिए चल रही बातचीत मंगलवार को वॉशिंगटन में एक बार फिर से शुरू होगी. व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा की. इससे पहले पिछले हफ्ते चीन की राजधानी बीजिंग में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने बैठक की थी. हालांकि, वे किसी समझौते तक नहीं पहुंचे थे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच प्रमुख मुद्दों पर बातचीत में प्रगति हुई है.

चीनी नेता चाहते हैं कि उनके देशवासी अधिक बच्चे पैदा करें

व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, बातचीत का उद्देश्य "चीन में आवश्यक संचरनात्मक बदलावों को हासिल करना है, जो कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को प्रभावित करते हैं. चीन ने अमेरिका से भारी मात्रा में वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने की प्रतिबद्धता जताई थी, इस पर भी दोनों पक्ष चर्चा करेंगे." 

फेफड़ों के कैंसर के इलाज के लिए बेस्ट है टागेर्टेड और इम्यूनो थेरेपी, जानिए इसके फायदे

उल्लेखनीय है कि चीन और अमेरिका के बीच 2018 के शुरू से ही व्यापार मोर्चे पर तनाव चल रहा है और एक-दूसरे पर जवाबी आयात शुल्क लगाया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बातचीत के जरिए समस्याओं का समाधान करने और समझौते तक पहुंचने के लिए एक मार्च तक का समय दिया है, जिसके बाद वह चीन से आने उत्पादों पर शुल्क बढ़ा सकता है.

(इनपुट भाषा)

 

Trending news