चीन और अमेरिका के बीच हो सकता है युद्ध, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया आगाह
Advertisement
trendingNow11001732

चीन और अमेरिका के बीच हो सकता है युद्ध, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया आगाह

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और अमेरिका के रिश्तों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि चीन अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता इसलिए अब दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता है.

 

फाइल फोटो।

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि चीन के साथ अमेरिका का ‘युद्ध’ हो सकता है क्योंकि यहां अब ‘कमजोर और भ्रष्ट’ सरकार होने के कारण वॉशिंगटन का बीजिंग सम्मान नहीं करता.

  1. चीन-अमेरिका के रिश्तों पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
  2. चीन नहीं करता अमेरिका का सम्मान
  3. अमेरिका में है कमजोर और भ्रष्ट सरकार

जल्द होने वाली है अमेरिका और चीन के अधिकारियों की बैठक

गौरतलब है कि ट्रंप की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और चीन के अधिकारी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के दौरान स्विट्जरलैंड में बैठक करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus की उल्टी गिनती शुरू! विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कही राहत देने वाली बात

'चीन नहीं करता अमेरिका का सम्मान'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन (Joe Biden) पर हमला बोलते हुए एक बयान में कहा, ‘चुनाव में धांधली की गई थी, और अमेरिका में अब कमजोर एवं भ्रष्ट नेतृत्व है. ऐसे में हमें चीन के साथ युद्ध का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि चीन अब अमेरिका का सम्मान नहीं करता.’

LIVE TV

Trending news